'बुल्डोजर बाबा' के दीवाने हो गये Jimmy Shergill, कहा- बाबा जो बोलते हैं वो कर देते हैं
जिनके राज में मुख्तार और अतीक जैसे माफियाओं का साम्राज्य भी मिट्टी में मिल जाता है... जिनके एक्शन की गूंज यूपी ही नहीं पूरे देश में सुनाई देती है... जिनके भौकाल का बॉलीवुड भी ऐसा दीवाना है कि जिम्मी शेरगिल जैसे कद्दावर अभिनेता भी फिल्मी पर्दे पर उनका किरदार निभाना चाहते हैं..!
चीते सी चाल, शेर सी दहाड़, सदन में ललकार, माफियाओं खबरदार! ये है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जिनके राज में बड़े से बड़े गुंडे बदमाश भी गले में तख्तियां डालकर खुद ही जेलों में सरेंडर कर देते हैं । जिनके राज में मुख्तार और अतीक जैसे माफियाओं का साम्राज्य भी मिट्टी में मिल जाता है । जिनके एक्शन की गूंज यूपी ही नहीं पूरे देश में सुनाई देती है। जिनके भौकाल का बॉलीवुड भी ऐसा दीवाना है कि जिम्मी शेरगिल जैसे कद्दावर अभिनेता भी फिल्मी पर्दे पर उनका किरदार निभाना चाहते हैं।
ये बात तो आप भी जानते हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी के किसी नेता की सबसे ज्यादा चर्चा होती है तो वो हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिन्हें कोई मोदी का उत्तराधिकारी मानता है तो कोई उन्हें बुल्डोजर बाबा कह कर बुलाता है। अपने काम के दम पर एक अलग पहचान बनाने वाले योगी आदित्यनाथ धीरे धीरे इतने लोकप्रिय होते जा रहे हैं कि अब तो बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जिम्मी शेरगिल भी कम से कम एक बार फिल्मी पर्दे पर उनका किरदार निभाना चाहते हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने उस वक्त किया जब पत्रकार सुशांत सिन्हा ने एक कार्यक्रम में उनसे पूछा कि आपकी नजर में कोई ऐसा नेता है जिस पर बायोग्राफी बने तो आप उस नेता का किरदार निभाना चाहेंगे ?
पत्रकार सुशांत सिन्हा का सवाल सुनते ही जिम्मी शेरगिल ने तपाक से कह दिया, "योगी बाबा पर, मैं उनसे बहुत इंस्पायर होता हूं, उन्हें बहुत पसंद करता हूं, जो उन्हें करना होता है बोल कर देते है, यही बात अच्छी लगती है, सिर्फ बोलते नहीं हैं, उनके किरदार को निभाना एक अलग ही लेवल का चैलेंज होगा और मैं इसे करना चाहूंगा।"
रंगबाज फिर से, रणनीति जैसी दमदार वेबसीरीज के साथ ही माचिस, बुलेट राजा, साहब बीवी गैंगस्टर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में भी दमदार किरदार निभाने वाले बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जिम्मी शेरगिल का ये बयान बता रहा है कि उन्हें भी योगी मॉडल बहुत पसंद है और योगी आदित्यनाथ उनके फेवरेट नेता हैं। यही वजह है कि कम से एक बार वो योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाना चाहते हैं। तो वहीं आपको बता दें योगी के लिए ये दीवानगी कोई नई बात नहीं है। इससे पहले रकुलप्रीत सिंह भी सीएम योगी की तारीफ कर चुकी हैं। उन्होंने तो यहां तक कहा था कि, "ये बहुत अच्छी बात है कि एक सरकार आपको सहयोगी देती है और एक इन्फ्रास्ट्रक्चर देती है, तब सारे फिल्म वाले उधर आएंगे और अपनी फिल्में बनाएंगे, ये आपके रेवेन्यू जेनरेशन में भी अच्छा है और टूरिज्म के लिए भी अच्छा है, सरकार भी बहुत अच्छा काम कर रही है, अच्छी बात है कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को इतना सहयोगी दिया।"
बॉलीवुड में ऐसे कलाकारों की भरमार है जो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जबरा फैन हैं । कैलाश खेर, सोनू निगम, अक्षय कुमार, कंगना रनौत, जैकी श्राफ जैसे कई कलाकार योगी की तारीफ कर चुके हैं तो वहीं जिम्मी शेरगिल तो सीएम योगी के इस कदर फैन हो गये हैं कि उनका किरदार निभाना चाहते हैं। वैसे आपको क्या लगता है? योगी आदित्यनाथ के किरदार में कौन सा कलाकार सबसे फिट लगेगा? अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं।