कन्हैया ने बिहार में दिया जेएनयू वाला ज्ञान, बिहार यात्रा में दिखे गजब बोल !
कन्हैया कुमार को समझ आ गया होगा कि JNU में 'आजादी-आजादी' वाली ढपली बजाना एक बात है और राजनीति करना दूसरी बात. बिहार के लोगों ने उनकी वामपंथी विचारधारा का पहले ही साथ नहीं दिया था. अब वह कांग्रेसी चोला ओढ़कर नया ज्ञान देने में जुटे हैं. उनके बयानों से राहुल गांधी को भी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है.