नागा साधु के जीवन का रहस्य जानिए ख़ुद नागा साधु से
सनातन धर्म में महाकुंभ का बहुत अधिक महत्व होता है. प्रयागराज में महाकुंभ लगने वाला है. इस साल 13 जनवरी 2025 से लेकर 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा..जिसमें साधु-संतों सहित नागा साधुओं का भी आगमन हो चुका है..