Advertisement

गडकरी, शिंदे, फडणवीस पर क्या बोलीं अमृता फडणवीस, जानिए

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस से पूछा गया कि बेहतर सीएम कौन तो इसके जवाब में उन्होंने जो जवाब दिया उसे सुनकर पहली बार तो हर कोई चौंक जाएगा, जानिए उन्होंने क्या कहा
गडकरी, शिंदे, फडणवीस पर क्या बोलीं अमृता फडणवीस, जानिए
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2024 में जीत के बाद जबसे प्रदेश की सत्ता संभाली है तबसे ही वो सुर्खियों में हैं, एकनाथ शिंदे की सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने वाले फडणवीस ने बिना किसी शिकायत के काम किया था तो वहीं 2024 में बीजेपी और उनके गठबंधन की प्रचंड जीत के बाद उन्हें सीएम बनाया गया तो फिर वो उसी जोश के साथ काम करने लगे जैसा पहले  करते थे, जो भी चुनौतियां सीएम फडणवीस के सामने आईं उन्होंने उसका डट का मुक़ाबला किया और सख़्त फ़ैसला लिया, अभी हाल ही में नागपुर में जिस तरह से बवाल हुआ सीएम फडणवीस ने उसके बाद जो एक्शन लिया दंगाईयों की हालत ख़राब हो गई, बवाल करने वालों की गिरफ़्तारी करके उनका हिसाब कर दिया गया, ऐसे में सीएम फडणवीस की एक सख़्त छवि जनता के बीच गई, वहीं इस बीच महाराष्ट्र में ये चर्चा हो रही है कि, प्रदेश में कौन बेहतर सीएम रहा है ?

तो चलिए आपको बतातें हैं क्या है पूरा मामला, दरअसल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस से पूछा गया कि बेहतर सीएम कौन तो इसके जवाब में उन्होंने जो जवाब दिया उसे सुनकर पहली बार तो हर कोई चौंक जाएगा, क्योंकि अमृता फडणवीस ने अनुसार…एकनाथ शिंदे काफी अच्छे मुख्यमंत्री थे 

अब सवाल ये कि, आख़िर अमृता फडणवीस ने अपने पति औ महाराष्ट्र के मौजूदा सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम क्यों नहीं लिया तो इसके पीछे की वजह ये है कि, अमृता फडणवीस से सवाल ही ऐसा पूछा गया जिसमें देवेंद्र फडणवीस का नाम ऑप्शन में नहीं था 


सवाल:  देवेंद्र फडणवीस को छोड़कर महाराष्ट्र का बेहतर सीएम कौन था

अब जब देवेंद्र फडणवीस का नाम ऑप्शन में ही नहीं था तो फिर अमृता फडणवीस को एकनाथ शिंदे का नाम लेना पड़ा, हालाँकि अमृता से आगे भी कई सवाल हुए, जैसे 

सवाल: देवेंद्र फडणवीस और नितिन गडकरी में कौन बेहतर राजनेता ?

जवाब: आपने सुना होगा कि घर की मुर्गी दाल बराबर। ऐसे में निश्चित तौर पर नितिन गडकरी जी बेहतर राजनेता 

इसके बाद अमृता फडणवीस से पसंदीदा शहर को लेकर सवाल किया गया, घर का बॉस कौने है ये भी पूछा गया 

सवाल: मुंबई-नागपुर में कौन पंसदीदा ?
जवाब: नागपुर मेरा दिल है और मुंबई मेरी धड़कन

सवाल: घर का बॉस कौन है आप या फिर चीफ मिनिस्टर? 
जवाब: बिना कोई संदेह, निश्चित तौर पर देवेंद्र फडणवीस, लेकिन सारे फैसले मैं लेती हूं

इंटरव्यू में अमृता फडणवीस ने हर सवाल का जवाब इसी बेबाक़ी से दिया, तो चलिए अमृता फडणवीस के बारे में और कुछ जानकारी आपको दे देते हैं 

अमृता ने अपनी शुरुआती शिक्षा सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से प्राप्त की, फिर जीएस कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉमर्स में डिग्री ली, इसके बाद पुणे के सिम्बायोसिस लॉ स्कूल से फाइनेंस में एमबीए किया, 2003 में एक्सिस बैंक से जुड़ी, कैशियर के रूप में काम किया, सोशल मीडिया पर वो काफ़ी एक्टिव है, समाज सेविका हैं, वो वंचित बच्चों, महिला सशक्तिकरण को लेकर काफी कार्यक्रम आयोजित करती हैं, अमृता की शादी देवेंद्र फडणवीस से साल 2005 में हुई, दोनों को एक बेटी दिविजा फडणवीस है

फ़िलहाल जिस तरह से अमृता फडणवीस ने महाराष्ट्र के सबसे बेहतर सीएम, पति देवेंद्र फडणवीस के बारे में बातें की उसपर आपकी राय क्या है कमेंट में जरुर बताएं 
Advertisement

Related articles

Advertisement