Maha Kumbha 2025: Prayagraj में बन रहे हजारों मिट्टी के चूल्हे, कल्पवासी व्रतियों के लिए बनेगा खाना
Prayagraj में महाकुंभ से पहले गंगा किनारे बन रहे मिट्टी के हजारों चूल्हे आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इन चूल्हों पर पारंपरिक रूप से खाना बनाया जाएगा. इन चूल्हों को बनाने वाले कारीगरों को सुनिए जो आज भी कई सुविधाओं से महरूम हैं.