Kejriwal को भ्रष्टाचारी बता Manoj Tiwari ने AAP को हिला डाला ! हैरान रह गए सारे नेता !
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है, लेकिन इस ज़मानत पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। सवाल इसलिए कि आख़िर चुनाव प्रचार के आधार पर ज़मानत कैसे दी जा सकती है? इतना ही नहीं जिस तरह से केजरीवाल जेल से बाहर आते ही ऐसे हुंकार भर रहे हैं जैसे रिहा हो गए हों उसे लेकर भी तरह तरह की बातें हो रही हैं। इसी कड़ी में उत्तरपूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर जमकर तंज कसा है।
केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए मनोज तिवारी ने X पर लिखा- ‘भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाने वाला कोर्ट की रहम पर बाहर आया है, वो नैतिकता की बाते कर रहा है, ये शोभा नहीं देता | अपने पाप को ढकने के लिए दूसरों पर कीचड़ उछाल रहा है, बेल पर है और गंभीर आरोपी हैं, भ्रम फैलाना चाह रहा है अपनी कमियाँ छुपाने को, कहीं लोग ये ना पूछे पानी कब आएगा? टैंकर नहीं पाइप से पानी कब आएगा? गलियों में नालियाँ कब साफ़ होंगी? टूटी सड़के कब बनेगी? ये बताओ अरविंद केजरीवाल जी |’
सिर्फ़ यही नहीं मनोज तिवारी ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने लिखा- ‘सशर्त अंतरिम जमानत अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर एक ऐसी कालिख है, जो देश को बताती है कि यह व्यक्ति भ्रष्टाचारी है! विश्वसनीयता तो पहले ही खो चुके हैं अब इस पर मुहर भी लग गई है! अब किस मुँह से जनता के सामने जाएंगे? 50000 के निजी मुचलके पर सशर्त बेल पर रिहा कर सुप्रीम कोर्ट ने आज अरविंद केजरीवाल की दुर्दशा और घोटाले के दाग को स्पष्ट रूप से चित्रित किया है। न वे मुख्यमंत्री कार्यालय जा सकते हैं और न ही दिल्ली सचिवालय | जो घोटाला उन्होंने किया है उस मामले से जुड़े किसी भी अधिकारी या गवाहों के साथ बातचीत भी नहीं कर सकते। दागदार छवि वाले केजरीवाल से जनता का एक ही सवाल - क्यों लूटा और दिल्ली को किया बेहाल?’
जिस तरह से मनोज तिवारी ने केजरीवाल के बाहर आते ही उनपर तंज कसा, अब उसे लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स भी तरह तरह की बातें कर रहे हैं |