दिल्ली में हुए हादसे पर देवभूमि से आया संदेश, सीएम धामी ने जताया दुख
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज आने वाली ट्रेन के लिए भीड़ इतनी बढ़ गई कि भगदड़ मच गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर दुख जताया है

कुंभ जाने की होड़ में बीती रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे की ख़बरों ने मन को विचलित कर दिया है। हादसे में 18 लोगों की जान गई है।और कई घायल हैं जिनका इलाज जारी है। प्रयागराज जाने वाली ट्रेन के लिए भारी भीड़ के चलते भगदड़ मची हालात बेक़ाबू होते चले गए। आख़री समय पर स्पेशल ट्रेन के अनाउंसमेंट से पैनिक क्रियेएट हुआ और अफ़रा तफ़री मच गई। इस घटना पर अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा,
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई लोगों के हताहत होने की सूचना अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारजनों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं
अब ये हादसे बेहद दुखद और ख़ौफ़नाक था..लेकिन देवभूमि में भी चारधाम यात्रा में भी भारी भीड़ होती है।हर साल इस यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक़्क़त ना हो इसके लिए भारी इंतज़ाम किए जाते हैं ।ख़ुद सीएम धामी इसपर अपनी नज़र बनाए रहते हैं।और इस साल तो तैयारियां तीन महीने पहले से ही शुरू कर दी गई थी।यात्रा के कुशल प्रबंधन के बाद सरकार आगामी चार धाम यात्रा की तैयारी में जुट गई थी। ख़ुद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया था। साथ ही कहा था कि आने वाली यात्रा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। किसी भी यात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। सभी हितधारकों की राय लेने से लेकर बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों और पयर्टकों की सुविधा के लिए पयर्टन विभाग की वेबसाइट को और ज़्यादा बेहतर बनाने पर भी ज़ोर दिया था। प्रयागराज महाकुंभ में हो रही भीड़ को देखते हुए आने वाली चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।सीएम धामी तैयारियों का जायज़ा ले रहे हैं।अधिकारियों के संपर्क में भी लगातार बने हुए हैं। कोई भी कमी वो इस यात्रा में छोड़ना नहीं चाहते। लगातार यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस तैयारी को और दुरूस्त किया गया है। बता दें कि चारधाम की यात्रा 30 अप्रैल 2025 से शुरू होने जा रह है। सबसे पहले 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने वाले हैं। इसके बाद 2 मई 2025 को केदानाथ धाम के द्वार खुलेंगे और आखिर में 4 मई 2025 को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।