ऋषिकेश में बनेगा आधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन, सीएम धामी ने पीएम मोदी का जताया आभार
सीएम धामी का राज्यवासियों को सौगात
- ऋषिकेश में बनेगा राफ्टिंग बेस स्टेशन
- राज्य के 1500 लोगों को मिलेगा रोजगार
- सीएम धामी ने पीएम मोदी का जताया आभार
जी हां, लगातार विकास की सीढ़ी चढ़ रहा उत्तराखंड अब अपने अगले विकास के पड़ाव पर है। ऋषिकेश, जिसे हम योग और पर्यटन नगरी के नाम से जानते हैं, जहां पर्यटकों की भीड़ बारह महीने लगी रहती है, अब वहां पर एक राफ्टिंग बेस स्टेशन बनने जा रहा है। केंद्र की मदद से राज्य के iconic city ऋषिकेश में राफ्टिंग बेस स्टेशन बनेगा, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। दरअसल, अभी चल रही राफ्टिंग के बुनियादी ढांचे में पर्याप्त सुविधाओं की कमी है, जिससे स्थानियों के अलावा दूर-दूर से आए पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। शौचालय से लेकर कपड़े बदलने तक का कोई स्थान नहीं था, सुरक्षा प्रावधानों की कमी थी और लोगों की भीड़ के कारण जाम जैसी समस्या भी उत्पन्न होती रहती थी। सड़क के आसपास छोटी-मोटी दुकानों की भी सुविधा नहीं थी। इन्हीं चुनौतियों को निपटाने और कमियों को दूर करने के लिए एक आधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन बनेगा।
राफ्टिंग बेस स्टेशन का उद्देश्य?
- राज्य बस टर्मिनल पर राफ्टिंग संचालन को केंद्रित करना
- अधिक धन खर्च करने की क्षमता वाले पर्यटकों को आकर्षित करना
- विकास को बढ़ावा देने के लिए मानकीकृत बुकिंग प्रणाली का निर्माण
- आने वाले पर्यटकों और स्थानियों को उन्नत सुविधाएं प्रदान करना
- ईको सिस्टम को बनाए रखने के लिए अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली की स्थापना
- लगभग 1500 लोगों को नौकरियां देने की कोशिश
बता दें कि केंद्र सरकार ने पूंजीगत निवेश के लिए विशेष सहायता नामक योजना के अंतर्गत देश के 23 राज्यों के 40 विभिन्न पर्यटक स्थलों के विकास के लिए 3295 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस योजना के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 66% राशि राज्यों को भेज दी गई है। पीएम मोदी और केंद्र सरकार के इस सौगात के लिए सीएम धामी ने शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में उत्तराखंड के लिए विशेष स्थान है। यही कारण है कि केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद उत्तराखंड को हर स्तर पर सहयोग मिल रहा है। चारधाम यात्रा मार्ग, कर्णप्रयाग रेल लाइन से लेकर हमारे प्रमुख तीर्थ स्थलों पर हो रहे विकास कार्य इसके उदाहरण हैं। अब मोदी जी ने ऋषिकेश के लिए 100 करोड़ रुपये की विकास परियोजना को मंजूरी प्रदान कर, उत्तराखंड के लोगों को एक और उपहार दिया है। इसके लिए उत्तराखंडवासी उनके हमेशा आभारी रहेंगे।"
खैर, जिस तरह से केंद्र की मदद से उत्तराखंड की धामी सरकार में राज्य का विकास हो रहा है, पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिल रहा है, और लोगों को नौकरियां बांटी जा रही हैं, वह राज्य की समृद्धि की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो रहा है।