Advertisement

मुस्लिन दुकानदार ने की सीएम धामी की जमकर तारीफ़, बोले- सरकार तेजी से कर रही विकास

उत्तराखंड में सीएम धामी के कामकाज को लेकर NMF न्यूज़ ने देवभूमि की जनता से बातचीत की तो एक मुस्लिम दुकानदार ने सीएम धामी की जमकर तारीफ़ की और कहा कि धामी सरकार में तेजी से विकास हो रहा है. स़ड़कों से लेकर पार्किंग तक बेहतर की जा रही है इसके साथ ही महिलाओं का भी तेजी से विकास हो रहा है
मुस्लिन दुकानदार ने की सीएम धामी की जमकर तारीफ़, बोले- सरकार तेजी से कर रही विकास

जबसे उत्तराखंड में अवैध मस्जिदों और मदरसों पर ताबड़तोड़ एक्शन लिया जा रहा है और वक्फ कानून के तहत देवभूमि में शिकंजा कसने का वक्त पास आ रहा है, तबसे कुछ विरोधी मौलाना काफी भड़के हुए हैं. ये लोग मैदान में आकर धामी सरकार पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगाकर जमकर चिल्ला रहे हैं.लेकिन इसी बीच एक मुस्लिम युवक ने विरोध करने वालों और धामी सरकार पर सवाल उठाकर माहौल बनाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया. युवक का नाम इमरान है. वह उत्तराखंड में पिछले दो सालों से दुकान चला रहा है और यहीं का रहने वाला है. उसका बचपन भी यहीं बीता है.

दुकानदार इमरान ने साफ और सटीक शब्दों में कहा कि बचपन से अब तक कई सरकारें आईं और गईं, लेकिन विकास ने जो रफ्तार पकड़ी है, वो धामी सरकार के कार्यकाल में देखने को मिली है. सड़क, पार्किंग से लेकर हर तबके के लिए विकास हुआ है और महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी सराहनीय काम हुआ है.

इसके साथ ही मुस्लिम युवक ने साफ शब्दों में कहा, "यहां क़ौम नहीं, बल्कि काम बोलता है."

सीएम धामी के कामकाज की सिर्फ एक या दो नहीं, बल्कि तमाम लोगों ने तारीफ़ की है. कई लोगों ने उन्हें 10 में से 9 नंबर दिए. यहां तक कि लोग उन्हें अब ‘धाकड़ धामी’ कहकर बुलाते हैं, उनके तेवर और तेज़ एक्शन के कारण.

जहां तक कुछ मुस्लिमों के विरोध की बात है, तो उत्तराखंड में जो भी अवैध है, उसे ढहाया जा रहा है — ना अवैध मस्जिद छोड़ी जा रही है, ना अवैध मंदिर.

उत्तराखंड के लोगों ने उन विरोधियों को आईना दिखाने का काम किया है, जो मदरसों पर एक्शन से बौखलाए हुए हैं और सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं. वे सरकार को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि धामी सरकार उन मदरसों को चिन्हित कर सील करने का काम कर रही है जो न पंजीकृत हैं और न ही वैध तरीके से बनाए गए हैं.

विपक्षी दल वोटबैंक के लिए मसीहा बनकर माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं कुछ विरोधियों को तो वक्फ कानून बिल इस कदर चुभ रहा है कि वे अफवाह फैला रहे हैं कि वक्फ बिल आएगा तो मुसलमानों का हक छिन जाएगा, वक्फ बोर्ड खत्म कर दिया जाएगा.

जबकि ऐसा बिलकुल नहीं है. वक्फ कानून से सिर्फ वक्फ के बिचौलियों पर शिकंजा कसा जाएगा, अवैध संपत्तियों के कब्जे का पता लगाया जाएगा और वक्फ के पैसों पर खेल खेलने वालों को सबक सिखाया जाएगा.

लेकिन अफवाह फैलाने वाले गैंग झूठ फैलाकर मोदी और धामी सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसका जवाब उत्तराखंड के मुस्लिमों ने ही सामने आकर विरोधियों को मुंहतोड़ तरीके से दे दिया है.


Advertisement

Related articles

Advertisement