Advertisement

Noida Police ने कर दिया कमाल, ठगों को ठिकाने लगा दिया

जब बात गौतम बुद्ध नगर जैसे जिले की हो तब तो दक्षता, संघर्ष की दृढ़ता और नेतृत्व कौशल पर बहुत कुछ निर्भर करता है और ऐसे जिले की कमान जब लक्ष्मी सिंह जैसी दबंग ऑफिसर संभालती हैं तब आमजन में ये विश्वास पनपता है कि उनके साथ कुछ गलत नही होगा और अगर खुदा न खास्ता कुछ गलत हुआ भी तो उनकी लेडी सिंघम अपनी टीम के साथ अपराधियों को ऐसा सबक सिखाएगी कि उनकी सात पुश्तें याद रखेंगी ।
Noida Police ने कर दिया कमाल, ठगों को ठिकाने लगा दिया
कहते हैं कप्तान जितना बेहतरीन होता है, उसकी टीम की सफलता की गारंटी उतनी ही शानदार होती है और ये बात  जब पुलिस सेवा के लिए लागू होती है तब मूल कर्तव्य का निर्वहन करना पुलिस टीम के कप्तान की प्राथमिकता में होता है, और कप्तान के दम पर ही टीम कानून व्यवस्था, लोक व्यवस्था को स्थापित करके अपराध नियंत्रण पर काम करती है, और जब बात गौतम बुद्ध नगर जैसे जिले की हो तब तो दक्षता, संघर्ष की दृढ़ता और नेतृत्व कौशल पर बहुत कुछ निर्भर करता है और ऐसे जिले की कमान जब लक्ष्मी सिंह जैसी दबंग ऑफिसर संभालती हैं तब आमजन में ये विश्वास पनपता है कि उनके साथ कुछ गलत नही होगा और अगर खुदा न खास्ता कुछ गलत हुआ भी तो उनकी लेडी सिंघम अपनी टीम के साथ अपराधियों को ऐसा सबक सिखाएगी कि उनकी सात पुश्तें याद रखेंगी ।

अब देखिए ना, एनसीआर में लोगो के साथ धोखाधडी कर विदेश मे नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम ठगने वाले गैंग की नोएडा पुलिस ने ऐसी बैंड बजाई है कि अपराधी हाथ जोड़कर जान की भीख मांग रहें हैं, दरअसल 7 मई 2024 को नोएडा के थाना सेक्टर-126 में नोएडा पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से लोगों को विदेशों में नौकरी दिलाने और फर्जी कागजात बनाने वाले गिरोह को धर दबोचा है और अब उनकी खातेदारी की जा रही है ।

सोचिए किस तरह से ये 10 शातिर अपराधी लोगों को बेवकूफ बना कर उनकी जेब पर डाका डालते थे, लेकिन पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की टीम ने काबिलेतारीफ काम करते हुए इन अपराधियों को इनके सही ठिकाने यानी जेल के पीछे पहुंचा दिया है।

शातिर अपराधी 


  1. समीर शाह
  2. नन्द किशोर प्रसाद
  3. मुस्ताक खान
  4. मो अली अख्तर
  5. मो एजाज अहमद 
  6. इन्द्रजीत दास 
  7. मो नाजिम
  8. 8.मो एजाज
  9. मो एजाज अहमद
  10. किशोर प्रसाद
  11. महिला अभियुक्ता नजराना 

ये वो नाम हैं जिन्होंने ECO ENTERPRISES नाम से कंपनी बनाई और कम्पनी का प्रचार ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए किया और लोगों को अपने जाल में फंसाकर विदेश भेजकर अच्छी नौकरी दिलवाने के नाम करोड़ों की ठगी की, लेकिन अब इन ठगों को ठिकाने लगाने का काम नोएडा पुलिस ने कर दिया है और जिस टीम ने ये कमाल किया है उस टीम के जवानों के नाम भी जान लीजिए ।

ठगों को पकड़ने वाली थाना सै-126, नोएडा टीम


1.प्रमोद कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक
2.वरिष्ठ उप निरीक्षक राज कुमार चौहान
3.उप निरीक्षक सनत कुमार, प्रभारी साइबर सैल, नोएडा जोन
4. उप निरीक्षक आलोक कुमार वर्मा 
5.उ.नि योगेश कुमार 
6.उ.नि पंकज कुमार 
7.उ.नि शैलेन्द्र कुमार 
8.म.उ.नि. कमलेश
9.उ.नि. अमित गंगवार
10.उ.नि. भानू प्रताप सिंह
11.म.उ.नि. स्वाति
12.म.है.का. राजेश 
13.का. आशकिरण
14.का. पुष्पेन्द्र
15.का. भूपेन्द्र
16.म.का. शिखा 

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्न की निगरानी में नोएडा सेक्टर 126 थाने के इन जवानों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ये बता दिया कि सुरक्षा आपकी, संकल्प हमारा।
Advertisement
Advertisement