CO Anuj Chaudhary के समर्थन में आई UP की जनता, बोली- वर्दी पहनी है तो धर्म भूल जाये ?
अनुज चौधरी के ख़िलाफ़ शिकायत की गई है। शिकायत में कहा गया कि वर्दी पहनकर वो किसी धर्म का प्रचार कैसे कर सकते हैं ? दरअसल अनुज चौधरी का गदा लिये एक वीडियो वायरल हुआ था। अब प्रदेश की जनता ने अनुज के साथ खड़े होने का ऐलान किया है।