13 दिसंबर को प्रयागराज दौरे पर होंगे पीएम मोदी, महाकुंभ की तैयारियों और प्रोजेक्ट्स की करेंगे समीक्षा
पीएम मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज दौरे पर होंगे। वह महाकुंभ 2025 की तैयारियों और कई प्रोजेक्ट्स की समीक्षा लेंगे। मोदी के दौरे से पहले सीएम योगी भी 7 दिसंबर को प्रयागराज दौरे पर होंगे।
महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। 13 जनवरी से शुरू हो इस भव्य आयोजन को लेकर यूपी की योगी सरकार कई महीनों से इसको लेकर तैयारियां करवा रही हैं। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन को लेकर हजारों कर्मचारी लगे हुए हैं। बता दें कि प्रयागराज के जिस संगम तट पर महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। उसे महाकुंभनगर नाम देकर एक जिला बनाया गया है। हालांकि यह अस्थाई जिला होगा। जो सिर्फ महाकुंभ के दौरान ही रहेगा। इस बीच महाकुंभ 2025 की तैयारियों और प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करने प्रधानमंत्री मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज पहुंचेंगे।
महाकुंभ 2025 की समीक्षा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
महाकुंभ 2025 की तैयारियों और प्रोजेक्ट की समीक्षा करने पीएम मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज दौरे पर होंगे। वह यह सुनिश्चित करेंगे कि इस भव्य आध्यात्मिक आयोजन के लिए तैयारियां सही से चल रही हैं या नहीं। मोदी के प्रयागराज दौरे से पहले सीएम योगी 7 दिसंबर को महाकुंभ स्थल पर पहुंचेंगे। योगी यहां पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे।
पीएम मोदी के पहुंचने से पहले महाकुंभनगर को सजाने की तैयारी
एक न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले महाकुंभ नगर और प्रयागराज को भव्य रूप से सजाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। अधिकारियों ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि सभी सरकारी कार्यालय और बिल्डिंग्स सुंदर लाइटिंग से जगमग होनी चाहिए। शहर की प्रमुख सड़कों पार्कों को भी सजाया जाए। डिविजनल कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने निर्देश दिया है कि "पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने वाले सभी प्रोजेक्ट्स सभी तैयारियां समय से पूरे हो जाने चाहिए। पंत ने कहा कि सभी तैयारियां समय से पूरी हो चुकी हैं और समय के अंदर खत्म हो जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरीके से तैयार हैं। पीडब्ल्यूडी द्वारा सभी प्रमुख सड़कों का नवीनीकरण किया जा रहा है। सभी प्रमुख सड़कों का भी सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। यह सभी कार्य PWD और प्रयागराज नगर निगम की देखरेख में चल रहा है।