लोहिया को याद कर सीएम योगी बोले - "एक परिवार का गुलाम बनकर चापलूसी कर रहे हैं सपाई"
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे सीएम योगी ने अखिलेश सरकार पर जमकर हमला बोला है। लोहिया को याद करते हुए उन्होंने कहा कि "एक परिवार की गुलाम बनकर चापलूसी कर रहे हैं सपाई"
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में पहुंचे सीएम योगी ने छात्रों को संबोधित किया। इस समारोह में उन्होंने यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र और प्रसिद्ध साहित्यकार कुमार विश्वास को मानद उपाधि देकर सम्मानित किया। इसके साथ कई अन्य लड़कियों को स्वर्ण पदक और इस साल उत्तीर्ण हुए 144 छात्रों को भी उपाधि प्रदान की। उन्होंने लोहिया को याद कर समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला।
जिन लोगों ने संविधान का गला घोंटा अब वही बचाने का शोर कर रहे
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर बोला। उन्होंने कहा कि "जिन लोगों ने सत्ता में रहते हुए संविधान का गला घोंटा। अब वही संविधान को खतरा बता रहे हैं"। सवाल यह उठता है कि लोकतंत्र के लिए खतरा बन चुके ऐसे लोगों का समाज कब मूल्यांकन करेगा। विपक्ष ने संविधान से छेड़छाड़ करते हुए उसे कुचलने का प्रयास किया। लोकतंत्र को पूरी तरीके से पंगु बना दिया। 26 नवंबर 1949 को भीमराव अंबेडकर की नेतृत्व वाले पैनल द्वारा तैयार किए गए संविधान में "धर्मनिरपेक्ष" और "समाजवादी" शब्द नहीं था। यह शब्द तब जोड़े गए। जब संसद भंग की गई न्यायपालिका की शक्तियों को खत्म कर दिया गया। लोकतंत्र पर जमकर हमला किया गया। बता दें कि योगी का यह बयान संविधान दिवस के एक दिन बाद आया है। देश में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया गया।
एक परिवार के गुलाम बनकर चापलूसी नहीं कर रहे?
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर परिवारवाद का भी आरोप लगाया। लोहिया को याद करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवाद के आड़ में भाई-भतीजा को बढ़ावा देने वाले देश के युवाओं का आदर्श नहीं हो सकते। लोहिया जी ने कहा था कि सच्चा समाजवादी बिना किसी मोह के काम कर सकता है। क्या सपाई लोग एक खास परिवार का गुलाम बनकर उनकी चापलूसी नहीं कर रहे हैं ?
डॉ कुमार विश्वास को मानद उपाधि और कई बच्चों को किया सम्मानित
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सीएम योगी ने मशहूर साहित्यकार और यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र रहे कुमार विश्वास को सम्मानित किया है। उन्हें मानद उपाधि प्रदान की। इसके साथ-साथ लड़कियों को स्वर्ण पदक और 144 छात्रों को उपाधि से सम्मानित किया।