Advertisement

संभल सांसद ने दी धमकी! घर पर मिले बिजली टैंपरिंग के सबूत, एक साल की मीटर रीडिंग जीरो

संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान उर्फ बर्क ने बिजली विभाग को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि "हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे"। हाल ही में बिजली विभाग ने सपा सांसद के घर के पुराने मीटर को हटाकर उसे सील कर लैब में जांच के लिए भेज दिया था। सांसद के घर 2 बिजली मीटर में टेंपरिंग के सबूत मिले हैं।
संभल सांसद ने दी धमकी! घर पर मिले बिजली टैंपरिंग के सबूत, एक साल की मीटर रीडिंग जीरो
उत्तर-प्रदेश का संभल जिला इन दिनों खूब चर्चाओं में है। बिजली चोरी मामले से लेकर कई प्राचीन धरोहरों की खुदाई को लेकर प्रशासन द्वारा हर रोज बड़ी कार्रवाई देखने को मिल रही है। हर रोज सुबह-सुबह छापेमारी हो रही है। इस बीच बिजली विभाग की टीम संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान उर्फ बर्क के आवास पहुंची। जहां जांच में बिजली टेंपरिंग के सबूत मिले हैं। सांसद की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल, यह कार्रवाई बिजली चेकिंग और नए मीटर रीडिंग को लेकर की गई। इस मामले को लेकर एंटी पावर थेफ्ट की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। अपने घर पर हुए छापे को लेकर सपा सांसद भड़क उठे हैं। उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा है कि "हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे।" 

बिजली विभाग ने सांसद के घर से पुराने मीटर हटाए 


हाल ही में बिजली विभाग ने सपा सांसद के घर के पुराने मीटर को हटाकर उसे सील कर लैब में जांच के लिए भेज दिया था। सांसद के घर 2 बिजली मीटर में टेंपरिंग के सबूत मिले हैं। इसके बाद बिजली विभाग ने दोनों मीटरों को हटाकर नए मीटर लगा दिए। बता दें कि कार्रवाई के दौरान सांसद के घर का बिजली बिल रीडिंग में जीरो था। विभाग की टीम इन मीटरों की जांच कर रही है और उनका रिकॉर्ड चेक कर रही है। सांसद के घर बिजली विभाग की टीम सीढ़ी के सहारे दूसरे मंजिल पर पहुंची। 

बिजली विभाग की कार्रवाई के दौरान कई जवान तैनात रहे 


बिजली विभाग की टीम के द्वारा जांच की जा रही है कि पुराना मीटर कितने दिनों से इस्तेमाल हो रहा था। कार्रवाई के दौरान रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी के जवान भारी संख्या में तैनात रहे। जिले की पुलिस भी इस मौके पर मौजूद रही। जानकारी के लिए बता दें कि कई अन्य राजनीतिक हस्तियों के घर भी बिजली विभाग मीटरों की जांच पड़ताल कर रही है। यह कार्रवाई बिजली विभाग के द्वारा चलाए जा रहे अभियान का एक हिस्सा है। अधिकारी नया स्मार्ट मीटर लगाकर उसकी रीडिंग चेक कर रहे हैं कि वह सही से काम कर रहा है या फिर नहीं। 

सांसद के घर हुई कार्रवाई पर बिजली विभाग का आया बयान 


बिजली विभाग ने संभल के सपा सांसद के घर पर हुई कार्रवाई पर कहा है कि "सांसद के घर हमें बिजली गड़बड़ी की जानकारी मिली थी। यहां दो कनेक्शन थे। एक कनेक्शन सांसद जिया उर रहमान के नाम पर रजिस्टर्ड है जो 1 किलो वाट का है। जो इनकी संपत्ति के ठीक सामने स्थित है। दूसरा जो कनेक्शन है वह उनके दादा शफीकुर रहमान बर्क के नाम रजिस्टर्ड है। जो 2 किलोवाट का है। दादाजी की मृत्यु के बाद उसे अपडेट नहीं करवाया गया। जिसकी वजह से इस मीटर को सील कर इसकी स्थिति की जांच की जा रही है। जो भी जांच चल रही है। वह दोनों पक्षों के सामने चल रही है। उसकी वीडियोग्राफी भी की जा रही है।

सपा सांसद ने दी धमकी 


संभल के सपा सांसद जियाउर रहमान उर्फ बर्क बिजली विभाग को धमकाते हुए कहा कि "हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे"। फिलहाल सांसद पर बिजली मीटर में गड़बड़ी मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
Advertisement
Advertisement