Advertisement

संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान से नखासा थाने में हुई पूछताछ! संभल हिंसा में बढ़ेंगी मुश्किलें

संभल हिंसा मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क से नखासा थाने में पूछताछ हुई है। SIT ने उनसे कई सवाल पूछे और काफी देर तक यह बातचीत चली। खबरों के मुताबिक सांसद को 8 अप्रैल को पूछताछ के लिए थाने पहुंचने के लिए कहा गया था। जिसके बाद वह आज सुबह मंगलवार 11:30 बजे के आसपास नखासा थाना पहुंचे।
संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान से नखासा थाने में हुई पूछताछ! संभल हिंसा में बढ़ेंगी मुश्किलें
Photo by:  Google
संभल हिंसा मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क से नखासा थाने में पूछताछ हुई है। SIT ने उनसे कई सवाल पूछे और काफी देर तक यह बातचीत चली। खबरों के मुताबिक सांसद को 8 अप्रैल को पूछताछ के लिए थाने पहुंचने के लिए कहा गया था। जिसके बाद वह आज सुबह मंगलवार 11:30 बजे के आसपास नखासा थाना पहुंचे। करीब आधे घंटे बाद 12 बजे से SIT टीम ने पूछताछ शुरू कर दी। यह पूछताछ करीब ढाई घंटे तक चली। सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ ने थाने से निकलते हुए बताया कि वह कानून का सम्मान करते हुए पूछताछ में शामिल हुए। उनसे जो भी सवाल किया गया। उन्होंने उसका पूरा सही जवाब दिया। बता दें कि 23 मार्च को गिरफ्तार किए गए जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य जफर अली ने SIT की पूछताछ में जियाउर्रहमान की संलिप्तता के बारे में बताया था। जिसके बाद पुलिस ने अपनी केस डायरी में जफर अली और जियाउर्रहमान बर्क का 24 नवंबर को हुई संभल हिंसा में शामिल होने का ज़िक्र किया था। पिछले दिनों मामले की जांच कर रही टीम ने सपा सांसद के घर की नपाई भी की थी। उस दौरान काफी ज्यादा संख्या में फोर्स तैनात थी। ऐसे इसलिए किया गया था। ताकि इस मामले में कोई माहौल खराब करने की कोशिश ना करें। मकान निर्माण मामले को लेकर के भी सपा सांसद को कई बार नोटिस थमाया जा चुका है। दरअसल, सांसद के घर का नवनिर्माण हुआ है या नहीं। इसी को लेकर एसडीएम ने जांच कमेटी बनाई थी। इस कमेटी को 22 मार्च तक अपनी रिपोर्ट्स सौंपनी थी। लेकिन इस तारीख तक कमेटी कोई रिपोर्ट सौंप नहीं पाई थी। 

15 अप्रैल को सपा सांसद के मामले की होगी सुनवाई


सपा सांसद के मामले को लेकर अब अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी। उससे पहले जांच कमेटी एसडीएम को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी। इससे पहले फरवरी महीने में एसडीएम वंदना मिश्रा ने 500 रूपये का अर्थदंड लगाया था। दरअसल, सांसद ने प्रशासन से अपना जवाब दाखिल करने को लेकर समय मांगा था। लेकिन ज्यादा समय हो जाने के खातिर उन पर यह जुर्माना लगाया गया था। जानकारी के लिए बता दें कि संभल हिंसा मामले में जियाउर्रहमान नामजद अभियुक्त हैं। हाल ही में संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया था कि सपा सांसद से पूछताछ के लिए जल्द ही 41(ए) का नोटिस जारी किया जाएगा। इससे पता चल सकेगा कि सांसद ने हिंसा से पहले और बाद में क्या कुछ बातचीत की थी। इस मामले के एक और आरोपी जफर अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर मुरादाबाद जेल भेज दिया था। 

थाने पहुंचने से पहले सपा सांसद ने क्या कहा ?


नखासा थाने में पूछताछ से पहले सपा सांसद ने कहा कि "मैं कानून और संविधान पर विश्वास रखता हूं। न्यायपालिका में मेरी आस्था है। आज मेरी तबीयत ठीक नहीं है। मुझे मेरे डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है। लेकिन उसके बावजूद मैं थाने जा रहा हूं। ताकि प्रशासन को किसी भी तरह से यह न लगे कि मैं जांच में सहयोग नहीं कर रहा हूं।"
Advertisement

Related articles

Advertisement