शिवसेना का बीजेपी में हो जाएगा विलय, अमित शाह से एकनाश शिंदे ने की मुलाक़ात के क्या मायने ?
महाराष्ट्र की सियासत भी ग़ज़ब है, यहां की राजनीति में महाभारत कब शुरु हो जाए, यहां के नेताओं को भी शायद नहीं मालूम, मतलब सीधी सी बात है मायानगरी की सियासत भी सिल्वर स्क्रीन जैसी है, जो पल-पल बदलती रहती है, अब नई कहानी यही कि, एकनाथ शिंदे की शिवसेना का बीजेपी में विलय होने जा रहा, संजय राउत के दावे के अनुसार