Advertisement

सपा के बागी विधायक ने अखिलेश की बुरी तरह राम मंदिर पर पोल खोली

Ram Mandir पर सपाई विधायक ने ही Akhilesh Yadav को फंसा दिया, अब होगा ‘खेल’ !
सपा के बागी विधायक ने अखिलेश की बुरी तरह राम मंदिर पर पोल खोली

रामलला का भव्य मंदिर जनवरी में बनकर तैयार हुआ। रामभक्तों ने भगवान राम मंदिर के बनने का इतने लंबे समय से इंतजार किया, लेकिन अयोध्या में भगवान राम का दिव्य और भव्य मंदिर बना तो कुछ राजनीतिक पार्टियों ने इसका बहिष्कार किया। विपक्ष का एक भी नेता भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन निमंत्रण पर नहीं गया, जिसमें राहुल गांधी और अखिलेश यादव सभी शामिल थे। इसकी पोल अब बागी विधायक समाजवादी पार्टी के राकेश प्रताप सिंह ने खोल दी है और सीधे कहा है कि ये लोग सनातन धर्म खत्म करना चाहते हैं।

बता दें, 11 नवंबर को सपा विधायक की अयोध्या के लिए पदयात्रा गौरीगंज से शुरू हो चुकी है और 14 नवंबर को विधायक अपने समर्थकों के साथ रामलला के दर्शन करेंगे।

राकेश प्रताप सिंह ने अपनी पदयात्रा की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "अपनी जन्मभूमि ग्रामसभा मऊ स्थित अपने निज आवास से पूजनीय माताजी-पिताजी तथा कुलदेवी का आशीर्वाद प्राप्त कर सायं 6:00 बजे से 'श्रीराम पदयात्रा' का शुभारंभ किया।" और ये पदयात्रा करके कुछ राजनीतिक आकाओं को जो अयोध्या नहीं गए और अपने आप को रामभक्त बताते हैं, उनके मुँह पर तमाचा मारा है। लेकिन कहां हैं अखिलेश यादव? अब क्या कहेंगे? अब तो ये बागी हैं, लेकिन इन्होंने तो अखिलेश यादव की चुनाव से पहले बुरी तरह से पोल खोल दी है।

सपा विधायक को पार्टी से निकाला गया था। सपा विधायक ने राज्यसभा चुनाव के समय क्रॉस वोटिंग की थी, कई बार वह बीजेपी मुख्यालय में भी दिखाई दिए थे। आज बागी हैं तो उन्होंने अखिलेश की अच्छे से पोल खोल दी है।

विधायक के वीडियो पर सपा के नेता अब पोस्ट करके लिख रहे हैं, "सनातन धर्म कभी खत्म नहीं होगा, यह अमर है, लेकिन आपकी राजनीति जरूर खत्म हो जाएगी क्योंकि मतदाताओं को ठगने का काम किया है। जिस विचारधारा का वोट लिया, उस विचारधारा को धोखा दिया। जिस विचारधारा के खिलाफ आपको मत मिला था, उसी विचारधारा को छोड़कर इसके खिलाफ चुनाव लड़े, उसी दल में चले गए। जनता जवाब देगी।"

अब सपा के विधायक तो राकेश प्रताप रहे नहीं, लेकिन आज जो उन्होंने पोल खोली है, उससे सपा के विधायकों को परेशानी तो हो रही होगी। लेकिन सच तो यह है कि अयोध्या में एक भी विपक्षी नेता नहीं पहुंचा, जो आज सपा के विधायक की जुबान से बाहर आ गया, तो नेताओं को परेशानी होने लगी।


Advertisement

Related articles

Advertisement