सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ते प्रदूषण के चलते सरकार की लगाई फटकार,GRAP -4 देरी से चालू करने पर जमकर लताड़ा
GRAP - 4: आज सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर हुई है सुनवाई। इस बिच सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार भी लगगयी है। हाल ही में दिल्ली में सोमवार से GRAP - 4 लागू हुआ है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कुछ सवाल पूछे उनमे से एक सवाल था की इसको लागू करने मेक तीन दिन की देरी क्यों हुई ? सुनवाई के दौरान जस्टिस ने पूछा की मेकनिज़्म को पहले क्यों नहीं लागू किया। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....
सुप्रीम कोर्ट ने लगायी फटकार
इसके जवाब में कौंसिल ने कहा की हमने AQI को दो दिन का मॉनिटर किया। इसके बाद जस्टिस ने कहा की जैसे ही AQI 300 से 400 के बिच पहुंच जाता है। तुरंत GRAP को लागू करना था।आप इन मामलो में इतना रिस्क कैसे ले सकते है ? जस्टिस ने कहा की जैसे ही AQI 401 को क्रॉस किया , तुरंत GRAP - 3 को लागू करना था। ऐसा 13 तारीख को हुआ था। वही कॉउन्सिलिंग ने कहा की हमें उम्म्मीद थी की इसमें कमी आएगी। इसपर जस्टिस ओका ने कहा की क्या आप इसपर जोखिम ले सकते है? हलके ढंग से कहे तो क्या कोई IMD विभाग पर भरोसा कर सकता है ? दिल्ली सरकार का वकील कौन है? इसके बाद जीएनसीटीडी की और से वकील ज्योति मेद्रिंत पेश हुई। कोर्ट ने कहा की GRAP के चरण 4 को लागू कर दिया गया है , और दवाओं और अन्य मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
कोर्ट ने दिया आदेश
कोर्ट ने दिल्ली सरकार के वकील ने कहा , हम जानना चाहते है की सरकार ने क्या कार्याही की है। अब आप हमारी अनुमति के बिना स्टेज 3 से निचे नहीं जाएंगे। भले ही AQI 450 से निचे चला जाए। स्टेज चार जारी रहेगा। यही वह आदेश है जिसे हम पारित करने का प्रस्ताव करते है।
वही आपको बता दे, दिल्ली में आज सुबह ही वायु में बेहद ही ख़राब गुडवत्ता देखने को मिल रही है। द्वारका व् नजफरगढ़ समेत कई जगहों पर AQI 500 के करीब पहुंच जाएगा।दिल्ली का औसत AQI 481 तक पहुंच गया है। नॉएडा में 384 , गाजियाबाद में 400 , गुरुग्राम में 446 और फरीदाबाद में 336 AQI दर्ज किया गया है।