स्वाति मालीवाल मारपीट मामला: BJP ने AAP को दिया करारा जवाब, दिल्ली में फिर जंग शुरू
केजरीवाल के अंधभक्तों के बुरे दिन शुरू, BJP ने AAP वालों की कर दी धुलाई, आतिशी-सौरभ सबको मिला करारा जवाब
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2 जून की शाम 5 बजे तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया, इसी के साथ एक बार फिर से राजनीति शुरू हो गई है, क्यूंकि सरेंडर करने के साथ ही केजरीवाल ने फिर वही राग अलापा है और कहा है कि, ‘मैं देश बचाने के लिए जेल जा रहा हूं। मुझे नहीं पता कब वापस आऊंगा, वहां मेरे साथ क्या-क्या होगा, मुझे नहीं पता।’
केजरीवाल ने अपनी गिरफ़्तारी के लिए सीधे सीधे केंद्र की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहरा दिया है और ये बताने की कोशिश में लगें है कि, बीजेपी उनको और उनकी पार्टी के अस्तित्व को खत्म करना चाहती है, लेकिन अब इसी बीच केजरीवाल की पूरी पोल पट्टी खोल दी गई है, और बीजेपी के फायरब्रांड नेता सुधांशु त्रिवेदी ने केंद्र सरकार को घेरने वालों को करारा जवाब दिया है और बता दिया है कि, ‘पहले की सरकारों में किस तरह से नेता, मंत्री, जेल जाते रहें हैं, केजरीवाल का मामला कोई नया नहीं है |’
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने करारा तंज केजरीवाल पर कसा और पूरा इतिहास बता दिया कि, पहले की सरकारों में क्या हुआ है, सुधांशु त्रिवेदी के अनुसार -
1987 में राजीव गांधी पर आरोप लगे, 1990 में बोफोर्स में FIR दर्ज हुआ
1996 में तमिलनाडु की सीएम जयललिता जेल गई
1997 में लालू प्रसाद यादव जेल गए
2000 में करुणानिधि भी जेल भेजे गए
2006 में JMM के शिबू सोरेन जेल गए
2009 में मधु कोड़ा को जेल जाना पड़ गया
2010 में सुरेश कलमाड़ी को जेल हो गई
2011 में कनिमोझी-ए राजा को जेल हुई
सबसे दिलचस्प बात इस दौरान ये रही कि, बीजेपी सरकार नहीं थी, ऐसे में सुधांशु त्रिवेदी का कहना है कि, जो लोग हम पर आरोप लगा रहें है वो जाकर पुराना इतिहास देख लें और तब केजरीवाल के लिए हमदर्दी दिखाएं, खैर केजरीवाल अब फिर से तिहाड़ में कैद हो गए हैं, उनके सरेंडर करने के 30 मिनट बाद ही राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 5 जून तक ED की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया, जहां अब उनसे फिर से पूछताछ होगी |