Swati Maliwal ने केजरीवाल को दिया 440 वोल्ट का झटका, छोड़ेंगी AAP ?
इन सब सवालों के जवाब अब ख़ुद स्वाति ने दिए हैं। और यकीन मानिए स्वाति मालीवाल ने जो कहा है उसने सीधे सीधे केजरीवाल की टेंशन को बढ़ा दिया है। दरअसल स्वाति मालीवाल ने साफ़ कर दिया है कि वो इस्तीफ़ा नहीं देंगी। स्वाति ने कहा कि पार्टी 4 लोगों की जागीर नहीं है और उन्होंने भी इसके लिए खून पसीना बहाया है, इसलिए आम आदमी पार्टी में रहकर ही इसमें बदलाव लाएंगी। मालीवाल ने कहा- मैं ना ही राज्यसभा पद छोड़ूंगी और ना ही आम आदमी पार्टी को छोड़कर कहीं जाऊंगी।
ये खुलासा स्वाति ने ऐसे वक्त में किया है जब दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री और केजरीवाल की करीबी नेता आतिशी लगातार स्वाति को बीजेपी का मोहरा बता रही हैं।बयानों के आधार पर स्वाति से जब सवाल हुआ तो उन्होंने आगे कहा- - पार्टी चार लोगों की जागीर नहीं है। मैंने भी इसके लिए खूब खून पसीना बहाया है। मैं पार्टी में रहकर ही इसमें बदलाव लाने की कोशिश करुंगी। लाखों करोड़ों लोगों के सपने से बनी थी ये पार्टी। मैं इस्तीफ़ा नहीं दूंगी और एक सांसद के तौर पर अच्छा काम करके दिखाऊंगी। मैंने तब केजरीवाल के साथ काम किया जब उनके पास सत्ता नहीं थी। मुझे पद की कोई लालसा नहीं है। अगर राज्यसभा की सीट ही चाहिए थी तो मुझसे प्यार से मांग लेते, ज़ान भी दे देती, लेकिन अब तो किसी क़ीमत पर इस्तीफ़ा नहीं दूंगी। स्वाति के इस बयान ने केजरीवाल और आप की जड़े हिलाकर रख दी है।