Kejriwal का बक्कल उतारने वालीं Swati Maliwal को मिला इस धाकड़ CM का साथ !
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के PA पर स्वाति मालीवाल द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ़ दिल्ली की जनता को इन आरोपों पर केजरीवाल की चुप्पी के साथ साथ सरकार का लचीला रवैया अखर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ INDIA गठबंधन ने भी सीएम से दूरी बनाने में ही अपनी भलाई समझी है। अंदाज़ा इसी बात से लगाइये कि दिल्ली में होने वाली राहुल गांधी की भव्य रैली में अरविंद केजरीवाल को निमंत्रण नहीं दिया गया, ऊपर से जब सवाल पूछा गया तो जवाब आया कि केजरीवाल की रैली कहीं और है, उसी वक़्त राहुल की रैली फ़िक्स हुई है, बस इसीलिए दोनों नेता साथ में मंच साझा नहीं करेंगे।
दिल्ली की जनता इतनी भी बेवकूफ नहीं है भाईसाहब, साफ़ पता चल रहा है कि स्वाति मालीवाल वाले मामले के बाद से ही केजरीवाल से दूरी बना ली गई है। खैर, इसकी गूंज अब दिल्ली तक ही सीमित नहीं है | बल्कि दूसरे राज्यों में भी इसकी चर्चा हो रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तो इस मामले के बहाने ना सिर्फ़ आप को घेरा बल्कि कांग्रेस को भी हाथों हाथ लपेट लिया।
सीएम धामी के बयान को Dhami के Office के X अकाउंट की तरफ से शेयर करते हुए लिखा गया - ‘कांग्रेस और उसके सहयोगी महिला विरोधी है। जिस सीएम हाउस में राज्य के विकास की बात होनी चाहिए वहां पर महिलाओं का अपमान हो रहा है।जो एक सांसद के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं वो महिलाओं का कैसा सम्मान करते होंगे आप समझ सकते हैं : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी’
बहरहाल, आपको बता दें हाल ही में दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष को AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बड़ा खुलासा करते हुए आरोप लगाए थे कि केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने सीएम आवास पर उनके साथ मारपीट की। उनके मुंह पर, चेहरे पर और शरीर के निचले हिस्से पर खूब मारा गया, वो चिल्लाती रही लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी, हालांकि सोशल मीडिया पर स्वाति के ऐसे कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं जिनको आधार बनाकर कहा जा रहा है कि वो नाटक कर रही हैं। ख़ुद आतिशी ने तो इस पूरे मामले पर स्वाति मालीवाल पर ही सवाल खड़े कर उन्हें बीजेपी का मोहरा बता डाला था।