Advertisement

Tej Pratap ने की ऐसी हरकत, लोगों ने कहा- विरासत में गद्दी मिल सकती है, बुद्धि नहीं

सोमवार को ही जब मीसा भारती की नामांकन रैली हुई तो... इस रैली में लालू यादव... राबड़ी देवी... के साथ साथ तेज प्रताप यादव भी मंच पर मौजूद थे... इसी दौरान किसी बात को लेकर तेज प्रताप यादव का इस कदर पारा हाई हो गया कि सरेआम मंच पर बवाल काट दिया |
Tej Pratap ने की ऐसी हरकत, लोगों ने कहा- विरासत में गद्दी मिल सकती है, बुद्धि नहीं

बिहार की जिस पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से साल 2009 में लालू यादव चुनाव हार गये | साल 2014 और 2019 में उसी सीट से लालू यादव ने अपनी बेटी मीसा भारती को टिकट देकर मैदान में उतारा | लेकिन वो भी चुनाव हार गईं | इसके बावजूद लालू यादव ने एक बार फिर अपनी बेटी को पाटलिपुत्र से टिकट देकर मैदान में उतार दिया है और सोमवार को ही जब मीसा भारती की नामांकन रैली हुई तो इस रैली में लालू यादव, राबड़ी देवी के साथ साथ तेज प्रताप यादव भी मंच पर मौजूद थे | इसी दौरान किसी बात को लेकर तेज प्रताप यादव का इस कदर पारा हाई हो गया कि सरेआम मंच पर बवाल काट दिया |


दरअसल पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़ रहीं मीसा भारती की सोमवार को नामांकन रैली थी | परिवार का मामला होने की वजह से इस नामांकन रैली में लालू यादव, राबड़ी देवी के साथ ही तेज प्रताप यादव भी मंच पर मौजूद थे | इसी दौरान एक कार्यकर्ता तेज प्रताप यादव के सामने गया और हाथ लहराकर जनता का अभिवादन करने लगा | बस यही बात लगता है तेज प्रताप यादव को बर्दाश्त नहीं हुई | मंच पर ही पारा हाई हो गया, फिर क्या, आव देखा ना ताव, अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता को मंच पर धक्का दे दिया |


बात यहीं खत्म नहीं हुई, कार्यकर्ता को धक्का देने के बाद एक बार फिर गुस्से से लाल तेज प्रताप यादव उसकी ओर बढ़े और उसे डांटते नजर आए | ये बवाल जब हुआ, उस वक्त मंच पर तेज प्रताप यादव की मां राबड़ी देवी और उनकी बहन मीसा भारती भी मौजूद थीं | जिन्होंने तेज प्रताप यादव को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन इसके बावजूद तेज प्रताप यादव नहीं माने और उस कार्यकर्ता को हड़काते रहे |


सरेआम मंच पर तेज प्रताप यादव ने एक कार्यकर्ता के साथ जिस तरह की हरकत की उसे लेकर सोशल मीडिया पर भी तरह तरह की चर्चाएं होने लगीं | जितेंद्र प्रताप सिंह नाम के एक्स यूजर ने लिखा - तेज प्रताप यादव ने मंच पर अपनी ही पार्टी यानी राजद के प्रदेश महासचिव को दो थप्पड़ भी लगाए और उसे लात मार कर नीचे गिरा दिया, उस वक्त मंच पर राबड़ी  देवी और मीसा भारती मौजूद थी, ये नए जमाने की सामंतशाही है |’


हरियाणा बीजेपी के नेता अरुण यादव ने लिखा - ऐसा कौन करता है अपने कार्यकर्ता के साथ भाई, शर्म करो तेज प्रताप यादव’


सूरज कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा - जंगलराज के राजकुमार, लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की गुंडई देखिए, अपनी ही पार्टी के एक कार्यकर्ता को मंच से धकेल दिया, अब उस डरे-सहमे कार्यकर्ता का बयान आएगा, तेजू भैया दिल के बहुत अच्छे हैं, वो मुझे मार थोड़ी रहे थे वह तो मुझे बड़े प्यार से दुलार रहे थे’


रवि रंजन नाम के एक शख्स ने लिखा - ‘तेज प्रताप यादव ने मंच पर अपनी ही पार्टी यानी राजद के प्रदेश महासचिव को दो थप्पड़ भी लगाए और उसे लात मार कर नीचे गिरा दिया, उस वक्त मंच पर राबड़ी देवी और मीसा भारती मौजूद थी, इनकी गलती सिर्फ इतनी है कि वो मंच पर गए थे, मंच पर "राबड़ी" देवी भी मौजूद थी’


राजेश सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा - इतना सम्मान, ये है तेज प्रताप यादव, लालू यादव के बड़े वाले चारा-पुत्र हैं, देखिए "मंच" पर ही अपने कार्यकर्ता का कितना "सम्मान" कर रहें है, इनकी गलती सिर्फ इतनी है कि वो मंच पर गए थे, मंच पर "राबड़ी" देवी भी मौजूद थी, ये जनता का कितना सम्मान करते होंगे?’


पल्लवी नाम की एक यूजर ने लिखा - सत्ता में नही है तो ये हाल है अगर सत्ता में होते तो क्या होता? जब सत्ता में थी तब भी यही होता था, ये तेज प्रताप यादव है जो अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता को इस तरह धक्का दे रहे हैं, यही तो है जंगल राज’


राजेंद्र शुक्ला नाम के एक यूजर ने लिखा - विरासत में गद्दी मिल सकती है पर बुद्धि नहीं, राबड़ी, लालू प्रसाद यादव के बेटे की अपने ही पार्टी के कार्यकर्ता के साथ हरकत सोशल मीडिया पर वायरल, सनद हो कि तेज प्रताप यादव ने अपनी ही पार्टी राजद के प्रदेश महासचिव को दो थप्पड़ लगाकर लात मार कर मंच से नीचे गिरा दिया, शर्मनाक’


अपने कार्यकर्ता को सरेआम मंच पर धक्का देने वाले तेज प्रताप यादव को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह की चर्चाएं चल रही है | कोई कह रहा विरासत में गद्दी मिल सकती है पर बुद्धि नहीं | तो कोई कह रहा है सत्ता में नही है तो ये हाल है अगर सत्ता में होते तो क्या होता ? वैसे आपको बता दें मंच पर बवाल काटने वाले तेज प्रताप यादव के लिए ये कोई नई बात नहीं है | इससे पहले साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी आरजेडी के खिलाफ बगावत कर दी थी | लालू राबड़ी मोर्चा के गठन का ऐलान करने के साथ ही जहानाबाद और शिवहर लोकसभा सीट से उम्मीदवार भी उतार दिया था और अब पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़ रहीं अपनी बहन मीसा भारती के मंच पर ही बवाल काट दिया |

Advertisement
Advertisement