पूरी रात टूटता रहा मस्जिद का अवैध ढांचा ! दिल्ली में रातभर तैनात रही धाकड़ फ़ोर्स !
सोशल एक्टिविस्ट प्रीत सिरोही में कुछ वक़्त पहले दिल्ली की मंगोलपुरी की मस्जिद के अवैध होने की बात कही थी। NMF News के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने इसका पूरा इतिहास सबूतों के साथ बताया था। अब जब उनके कहे अनुसार कार्रवाई हुई तो देखिये पूरी रात दिल्ली के इस इलाके में कैसे फोर्स तैनात रही ?