उत्तराखंड में अपने गाँव-कस्बे के नाम को बदलने की उठने लगी माँग, क्या करेगी धामी सरकार?
सोमवार शाम को 17 जगहों के नाम बदल दिये। इस पर सीएम की मुहर भी लग गई। हरिद्वार से लेकर नैनीताल, ऊधमसिंह नगर से लेकर देहरादून तक की ऐसी कई जगह हैं जहां के नाम बदलने के फ़ैसले पर आख़िरी मुहर सीएम की तरफ़ से लगा दी गई है। अब गाँव-कस्बे के नाम को बदले की माँग उठने लगी है…