उत्तराखंड ने रच दिया इतिहास, बड़े-बड़े राज्यों को पछाड़कर मारी बाजी !
38वें राष्ट्रीय खेलों ( 38th National Games ) के समापन से पूर्व उत्तराखण्ड ने पदकों का शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड ने सिर्फ 24 पदक जीते थे और पदक तालिका में वह 25वें स्थान पर रहा था। इस बार पदकों की संख्या और पदक तालिका में उत्तराखण्ड की स्थिति दोनों में ही जबरदस्त उछाल आया है

देश में हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन हो चुका है। और इस समापन के बाद पदकों को टेली को देखकर हर कोई हैरान है।क्योंकि जो राज्य पिछले खेलों में 25वें नंबर था उसने कीर्तिमान रच दिया। इस राज्य का नाम है उत्तराखंड।उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों में पदकों का सैंकड़ा लगा दिया है। गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड ने सिर्फ 24 पदक जीते थे और पदक तालिका में वह 25वें स्थान पर रहा था। इस बार पदकों की संख्या और पदक तालिका में उत्तराखण्ड की स्थिति दोनों में ही जबरदस्त उछाल आया है। खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।
टेली में उत्तराखण्ड से सिर्फ सर्विसेज, महाराष्ट्र, हरियाणा ही आगे रहे है। इस लिहाज से देखे तो उत्तराखण्ड का चौथा नंबर है लेकिन गोल्ड मेडल की अगर बात करें तो उसका सातवां नंबर है।गोल्ड मेडल ज्यादा होने के चलते कर्नाटक, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु टेली में उत्तराखण्ड से आगे हैं।इस प्रदर्शन से उत्तराखण्ड का कांफिडेंस सातवें आसमान पर है। खिलाड़ियों की दिन-रात की मेहनत और सरकार के अथक प्रयासों ने मिलकर ऐसा रंग जमाया कि उत्तराखण्ड में खेलों का असल वसंत अब दिखाई दे रहा है।38वें राष्ट्रीय खेल में खिलाड़ियों को उसके घरेलू मैदान के अलावा सरकार की तमाम उन योजनाओं ने आगे बढ़ने में मदद की है जो उनके कल्याण से सीधे जुड़ी हैं।और ये एक और कीर्तिमान धामी ने अपने नाम दर्ज करवा लिया है, वैसे जिस तरीके से मुख्यमंत्री प्रदेश का चहुमुखी विकास कर रहे है।
देश में हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन हो चुका है।और इस समापन के बाद पदकों को टेली को देखकर हर कोई हैरान है।क्योंकि जो राज्य पिछले खेलों में 25वें नंबर था उसने कीर्तिमान रच दिया। इस राज्य का नाम है उत्तराखंड। उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों में पदकों का सैंकड़ा लगा दिया है। गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड ने सिर्फ 24 पदक जीते थे और पदक तालिका में वह 25वें स्थान पर रहा था। इस बार पदकों की संख्या और पदक तालिका में उत्तराखण्ड की स्थिति दोनों में ही जबरदस्त उछाल आया है।