Uttarakhand Nikay Chunav: भाजपा की पहली लिस्ट जारी, सीएम धामी ने कहा 'विजयी भवः..'

प्रदेश समिति की बैठक में हुआ फैसला
बता दें कि पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रदेश चुनाव की समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप देने के बाद यह लिस्ट शुक्रवार शाम जारी की गई है। इसमें पालिका और पंचायत के अध्यक्ष पदों के नाम शामिल हैं। वहीं, मेयर पदों के पैनल को केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है। इस बैठक में सीएम धामी वर्चुअली शामिल हुए थे। इसके अगले चरण में वार्डों के सभासद और सदस्य प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी।
जीत के लिए धामी का बड़ा दांव
नगर निकाय की तैयारियों के बीच सीएम धामी ने OBC आरक्षण को लेकर बड़ा दांव खेला है। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण की नई नियमावली को मंजूरी देकर बड़ा कदम उठाया है। इसके अनुसार राज्य के सभी 102 नगर निकायों में OBC आरक्षण का रोस्टर इसी नए नियमावली के आधार पर किया गया है। धामी के इस कदम को राज्य के OBC के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है, और इस तगड़े फैसले से कांग्रेस परेशान है।
निकाय चुनाव के बीच राजनीति भी उबाल पर है। जीत के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी कमर कस चुकी हैं। इधर, कांग्रेस ने भी अपनी पहली लिस्ट जारी की है, लेकिन जीत के लिए वह अपने उम्मीदवार बदल सकती है। क्योंकि OBC आरक्षण समेत कई तगड़े फैसलों से धामी ने विपक्षियों के पसीने छुड़ा दिए हैं।