Bihar में Manish Kashyap के साथ ऐसा क्या हुआ? पहले लट्ठ उठा लिया, फिर हाथ जोड़ दिए
बिहार के पश्चिमी चंपारण से हुंकार भर रहे मनीष कश्यप हर दिन सैकड़ों लोगों से रूबरू होकर उन्हें इस बात का एहसास करा रहे हैं कि एक गरीब घर के लड़के को अगर किसी पद पर बिठाते हैं तो वो उनके लिए सदैव काम करेगा। दिलचस्प बात ये है कि बड़े बड़े नेताओं को साइडलाइन कर बिहार की जनता भी मनीष कश्यप का साथ देने का वादा कर रही है। इसी बीच बीते दिन बिहार के पश्चिम चंपारण से कुछ वीडियो सामने आई जिनमें भीड़ के बीच घिरे मनीष कश्यप कभी लट्ठ हाथ में लिए दिखे तो कभी हाथ जोड़ते हुए नज़र आए…आख़िर इतने परेशान मनीष कश्यप क्यों हो गए…ये इन वीडियोज को देखकर आप ख़ुद ही समझ लीजिए!