Advertisement

सदन में BJP और AAP विधायक में हुई तू-तड़ाक तो भड़के Mohan Bisht बोले- हम बताएंगे सदन कैसे चलता है ?

दिल्ली विधानसभा में कैग रिपोर्ट की पेशी के दौरान छिड़ा जबरदस्त हंगामा, बीजेपी विधायक कुलवंत राणा और आप विधायक संजीव झा के बीच छिड़ी ऐसी बहस की बात तू-तड़ाक तक पहुंच गई, जिस पर बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट भी इस कदर भड़क गये कि यहां तक कह दिया कि जिस दिन मैं चेयर पर बैठा ना, तुम्हें तुरंत बाहर निकालूंगा !
सदन में BJP और AAP विधायक में हुई तू-तड़ाक तो भड़के Mohan Bisht बोले- हम बताएंगे सदन कैसे चलता है ?
बीच सदन में दहाड़ रहे ये नेता जी कोई और नहीं। बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट हैं। जिनका बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट काट दिया था। मुस्लिमों के गढ़ वाली मुस्तफाबाद सीट से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार दिया था। लेकिन इसके बावजूद मोहन सिंह बिष्ट ने हार नहीं मानी।और प्रचंड जीत के साथ मुसलमानों के गढ़ में भी बीजेपी का भगवा लहरा दिया।

ऐसे तेज तर्रार नेता जब जीत कर विधानसभा पहुंचते हैं तो बीच सदन में कैसे दहाड़ते हैं। इसका ट्रेलर उस वक्त देखने को मिला जब तीन मार्च को सीएजी हेल्थ रिपोर्ट पेश करने के दौरान विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा कर दिया। जिस पर बुरी तरह से भड़के बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने तो यहां तक कह दिया कि सुन लो। जिस दिन मैं चेयर पर बैठा ना। तुम्हें तुरंत बाहर निकालूंगा।


बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट का ये गुस्सा दरअसल इसलिये फूट पड़ा। क्योंकि सदन में हेल्थ रिपोर्ट पर आई सीएजी रिपोर्ट को लेकर चर्चा हो रही थी। इसी दौरान बीजेपी विधायक कुलवंत राणा और आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा के बीच इस कदर बहस छिड़ गई कि। बात तू तड़ाक के साथ ही बद्तमीज तक पहुंच गई।

आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा के साथ बहस के दौरान सड़क छाप भाषा पर उतर आए बीजेपी विधायक कुलवंत राणा के बारे में आपको बता दें कि ऐसा नहीं है कि वो कोई पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं। दिल्ली की रिठाला सीट से कुलवंत राणा लगातार दो बार साल 2008 और 2015 में विधायक रह चुक हैं। तो वहीं इस बार भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर गोयल को हरा कर विधानसभा पहुंचे हैं। यानि कुलवंत राणा तीन बार के विधायक हैं। लेकिन इसके बावजूद आप विधायक संजीव झा के खिलाफ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है। ऐसी भाषा का इस्तेमाल शायद ही कोई विधायक करता होगा। दोनों के बीच छिड़ी इसी बहस के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ विधायक मोहन सिंह बिष्ट का भी पारा हाई हो गया और उन्होंने तो विपक्ष के विधायक को यहां तक कह दिया कि जिस दिन मैं चेयर पर बैठा ना। तुम्हें तुरंत बाहर निकाल दूंगा।

स्वास्थ्य रिपोर्ट पर पेश हुई कैग रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान दिल्ली विधानसभा का माहौल कुछ ऐसा ही देखने को मिला। आप विधायक संजीव झा और बीजेपी विधायक कुलवंत राणा के बीच छिड़ी बहस बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट तक जा पहुंची। जिन्होंने तेवर दिखाया तो सदन में जैसे मानो सन्नाटा छा गया ।मोहन बिष्ट के बारे में भी आपको बता दें वो करावलनगर विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद बीजेपी ने उनका टिकट काट कर कपिल मिश्रा को करावल नगर से उतार दिया था और मोहन सिंह बिष्ट को मुस्लिम बहुल सीट मुस्तफाबाद से टिकट दे दिया था। जहां से जीतना उनके लिए मुश्किल नजर आ रहा था लेकिन इसके बावजूद मोहन बिष्ट ने मुस्तफाबाद सीट से जीत दर्ज की और विधानसभा पहुंचे। 
Advertisement

Related articles

Advertisement