धामी सरकार ने मियांवाला को किया रामजीवाला तो क्या बोले देहरादून के विधायक और मेयर ?
जिस देहरादून जिले में स्थित मियांवाला का नाम बदल कर रामजीवाला किया गया, उस देहरादून के बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काउ और मेयर सौरभ थपलियाल ने खुद सीएम धामी के फैसले का स्वागत किया और स्थानीय जनता के साथ सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय जाकर उनका आभार जताया !

देवभूमि उत्तराखंड की सत्ता संभाल रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ ही दिनों पहले चार जिलों के 17 स्थानों का नाम बदल दिया था, जिसका विरोध करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां तक कह दिया था कि उत्तराखंड का भी नाम बदलकर उत्तर प्रदेश टू कर देना चाहिए।
"जिस समाजवादी पार्टी को इलाहाबाद और फैजाबाद का नाम बदलना भी बर्दाश्त नहीं हो रहा हो, उस पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भला उत्तराखंड में बदले गए 17 स्थानों के नाम का कैसे स्वागत कर सकते थे? इसीलिए धामी सरकार के फैसले से उन्हें मिर्ची लग गई। लेकिन उत्तराखंड वालों को जरूर धामी सरकार का फैसला रास आ रहा है। यही वजह है कि जिस देहरादून जिले में स्थित मियांवाला का नाम बदलकर रामजीवाला किया गया, उस देहरादून के बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काउ और मेयर सौरभ थपलियाल ने खुद मुख्यमंत्री धामी के फैसले का स्वागत किया और स्थानीय जनता के साथ सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय जाकर उनका आभार जताया।"
विधायक और मेयर के साथ मुख्यमंत्री धामी से मिलने के लिए पहुंचे स्थानीय लोगों ने भी मियांवाला का नाम बदलकर रामजीवाला किए जाने का दिल से धन्यवाद किया।विपक्ष भले ही उत्तराखंड में 17 स्थानों के नाम बदले जाने का विरोध कर रहा हो, लेकिन जनता धामी सरकार से खुश नजर आ रही है। क्योंकि सरकार ने जनता की मांग पर ही 17 स्थानों के नाम में बदलाव किया है, जिसके बारे में खुद मुख्यमंत्री धामी ने एक ट्वीट भी किया है:
"हरिद्वार जनपद का औरंगजेबपुर अब शिवाजी नगर के नाम से जाना जाएगा। जनभावनाओं के अनुरूप हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जनपदों में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम परिवर्तित किए गए हैं।"
आपको बता दें कि हरिद्वार के 10, देहरादून के 4, नैनीताल के 3 और उधम सिंह नगर के एक स्थान का नाम बदला गया है। जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा दो स्थानों के नाम बदले जाने को लेकर हो रही है: देहरादून के मियांवाला, जिसे रामजीवाला किया गया है और हरिद्वार का औरंगजेबपुर, जिसका नाम बदलकर शिवाजी नगर किया गया है।