CM Pushkar Dhami ने Rahul Gandhi के जनेऊ की क्यों दिलाई याद | Maha Kumbha
योगी के गढ़ उत्तर प्रदेश में एक बार फिर महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें शामिल होने के लिए साधु-संतों के साथ ही बड़ी संख्या में सनातन हिंदुओं का जनसैलाब आने वाला है। इसकी तैयारी के लिए योगी सरकार ने भी पूरी ताकत झोंक दी है, और खुद सीएम योगी लगातार बैठकें ले रहे हैं। इसी बीच, 27 नवंबर को यूपी में तृतीय कुंभ कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ, जिसमें वर्चुअली शामिल हुए देवभूमि के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जब दहाड़ना शुरू किया, तो सनातन धर्म का परचम बुलंद करने के साथ ही कांग्रेस को भी बेनकाब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
ये बात तो आप भी जानते हैं कि अयोध्या तो झांकी है, काशी-मथुरा बाकी है। हिंदुस्तान की फिजाओं में जब-जब इस नारे की गूंज सुनाई दी है, हिंदुत्व का परचम बुलंद करने वाली बीजेपी उसी नारे के साथ खड़ी नजर आई है। लेकिन देश की सबसे पुरानी पार्टी, कांग्रेस, ने इस नारे का ना तो कभी समर्थन किया, और ना ही राम मंदिर निर्माण के लिए राहुल गांधी ने कभी आवाज उठाई। लेकिन मोदी के सत्ता में आने के बाद जब देश की राजनीति में हिंदुत्व को और धार मिलनी शुरू हुई, तो इस कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी पर कुर्ते के ऊपर जनेऊ पहनने के आरोप लगाना शुरू कर दिया।
कुंभ से जुड़े कार्यक्रम में दहाड़ते हुए, सीएम धामी ने राहुल गांधी पर तंज भी मारा और जनेऊ पहनने का मुद्दा उठाया।इशारों ही इशारों में राहुल गांधी के जनेऊ पहनने की याद दिलाने वाले सीएम धामी ने इस दौरान कुंभ के आयोजन के लिए हो रही जोरशोर से तैयारी को लेकर सीएम योगी की खूब तारीफ भी की और ये उम्मीद जताई कि आने वाला महाकुंभ मील का पत्थर साबित होगा।
कांग्रेस पर वार करते हुए और योगी सरकार पर प्यार लुटाने के साथ ही, सीएम धामी ने संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ की अहमियत के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे महाकुंभ के जरिए भारत की सांस्कृतिक विरासत को संजोने के साथ ही इसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाया जाता है।
बात सनातन धर्म के प्रचार की हो, या फिर मोदी विरोधियों पर प्रहार की, देवभूमि के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुछ इसी तरह से बड़े सधे अंदाज में वार पलटवार करते हैं। उनका यही अंदाज कुंभ में वर्चुअल संबोधन के दौरान भी दिखा। बहरहाल, आपको बता दें कि जिस महाकुंभ के कार्यक्रम में सीएम धामी ने लोगों को संबोधित किया, उस महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज जाएंगे और गंगा पूजन कर महाकुंभ की शुरुआत करेंगे।