Advertisement

15 मिनट मांगने वालों का 15 सेकंड में होगा हिसाब, नवनीत राणा के बयान पर ओवैसी भाइयों को योगी का करारा जवाब

सीएम योगी जो बोलते हैं वह खुल्लम-खुल्ला बोलते हैं, इसीलिए उन्होंने अब कह दिया है कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं | बता दे की एक इंटरव्यू के दौरान उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से सवाल किया गया कि बीजेपी की नेता नवनीत राणा ने हैदराबाद में खड़े होकर 15 सेकंड मांगे है, ये सब आपसे प्रेरणा लेकर ऐसा बोल रहे हैं | इसके जवाब में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा - ‘उन्होंने 15 मिनट मांगे थे, अब उनसे कहा है 15 मिनट क्या होगा 15 सेकंड में ही हो जाए आर-पार और ये जरूरी भी है क्यूंकि लातों के भूत बातों से नहीं मानते, वो जिस भाषा में समझेंगे उसी भाषा में डोज देना जरूरी है, जो कहा गया है वो उचित है ऐसे लोगों को ऐसा ही जवाब मिलना चाहिए|’
15 मिनट मांगने वालों का 15 सेकंड में होगा हिसाब, नवनीत राणा के बयान पर ओवैसी भाइयों को योगी का करारा जवाब

देश की सरकार और पुलिसिया शासन को ठेंगा दिखाते हुए कभी 15 मिनट मांगने वाले ओवैसी भाइयों का जब नवनीत राणा से पाला पड़ा तो देश की राजनीति में तूफान गया | दरअसल आज से 12 साल पहले यानी 2012 में असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के भड़काऊ सरकार ने 15 मिनट के लिए पुलिस हटाने की मांग की थी, ताकि वो बता सकें कि किसमें कितना दम है, अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा था - ’15 मिनट के लिए पुलिस को हटा लो हम बता देंगे कि किसमें कितना दम है’


अब ओवैसी के इसी बयान पर अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने हुंकार भरी है और जवाब देते हुए कह दिया है कि 15 मिनट तो बहुत ज्यादा है 15 सेकंड में आर पार कर देते हैं | इसके बाद देश की राजनीति में तूफान आया हुआ है और इस पर खूब राजनीतिक बयान भी रहे हैं | इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी नवनीत राणा की इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी भाइयों को जमकर लताड़ लगा दी है | दरअसल सीएम योगी जो बोलते हैं वह खुल्लम-खुल्ला बोलते हैं, इसीलिए उन्होंने अब कह दिया है कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं | बता दे की एक इंटरव्यू के दौरान उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से सवाल किया गया कि बीजेपी की नेता नवनीत राणा ने हैदराबाद में खड़े होकर 15 सेकंड मांगे है, ये सब आपसे प्रेरणा लेकर ऐसा बोल रहे हैं | इसके जवाब में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा - ‘उन्होंने 15 मिनट मांगे थे, अब उनसे कहा है 15 मिनट क्या होगा 15 सेकंड में ही हो जाए आर-पार और ये जरूरी भी है क्यूंकि लातों के भूत बातों से नहीं मानते, वो जिस भाषा में समझेंगे उसी भाषा में डोज देना जरूरी है, जो कहा गया है वो उचित है ऐसे लोगों को ऐसा ही जवाब मिलना चाहिए|’


गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ के बयान से पहले नवनीत राणा और ओवैसी में जुबानी जंग जारी है, क्योंकि जबसे नवनीत राणा ने 15 सेकंड वाला बयान दिया है तभी से ओवैसी लगातार इस पर पलटवार कर रहे हैं | AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा के 15 सेकंड वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि - ‘मोहतरमा छोटे को बहुत समझा के रखा है छोड़ दूं क्या? और अगर छोटे को एक बार छोड़ दिया ना तो वह मेरे अलावा किसी की नहीं सुनेगा, अरे मैं छोटे को रोक कर रखा हूं, आपको पता है छोटा कौन है? तोप है वो, सालार का बेटा है, बहुत मुश्किल से उसे समझाना पड़ता है, छोटा किसी की नहीं सुनता, मुर्गी का बच्चा हूं कि 15 सेकंड चाहिए, मैं मोदीजी से कह रहा हूं 15 सेकंड नहीं बल्कि 1 घंटा दीजिए, हम डरने वाले नहीं हैं |’ 


वही जब इंटरव्यू के दौरान सीएम योगी से पूछा गया कि ओवैसी कह रहे हैं कि अगर छोटे यानी अकबरुद्दीन को छोड़ दिया तो वह किसी की नहीं सुनेगा इसके जवाब में सीएम योगी ने कहा कि - ‘यह लोग अब कुछ भी नहीं कर पाएंगे, कितना भी बोल लें, अब इनका फ्यूज उड़ चुका है, इनके बस का कुछ नहीं है|’


मतलब सीएम योगी ने एक बार फिर से अपने चिर परिचित अंदाज में ओवैसी ब्रदर को करारा जवाब दिया है और नवनीत राणा के बयान के साथ खड़े रहे हैं | बता दें कि नवनीत राणा ने हैदराबाद में जनसभा के दौरान कहा था - ’15 सेकंड के लिए पुलिस को हटा लो फिर ओवैसी भाइयों को पता नहीं लगेगा कि वो कहां से आए किधर गए, छोटा कहता है कि पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा दो, तो हम दिखाएंगे क्या कर सकते हैं, छोटे को मेरा कहना है कि तुम्हें 15 मिनट लगेंगे, मगर हमको सिर्फ 15 सेकंड लगेंगे, 15 सेकंड के लिए पुलिस को हटाया तो छोटे अकबरुद्दीन ओवैसी और बड़े असदुद्दीन ओवैसी को पता नहीं चलेगा कहां से आए और कहां चले गए |’


तो कुछ इस तरीके से नवनीत राणा के बयान पर खूब राजनीति हुई | हालांकि हैदराबाद में वोटिंग हो चुकी है, लेकिन जिस तरह से सीएम योगी आदित्यनाथ ने नवनीत राणा के बयान पर प्रतिक्रिया दी है और ओवैसी भाइयों को जमकर लताड़ लगाते हुए कह दिया है कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं और अब इनके बस का कुछ भी नहीं है, कितना भी बोल लें कुछ नहीं कर पाएंगे ओवैसी भाई, उसपर आपकी राय क्या है?

Advertisement
Advertisement