इमरान ने मोदी को छेड़ा तो गुस्से में योगी, संभल में अब फिर बदल गया इतिहास!
यूपी के संभल में सीओ अनुज चौधरी ने ईद की सेवई और गुजिया को लेकर जो बयान दिया है, उसे लेकर सियासत तेज हो गई है. सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने इसपर प्रतिक्रिया दी है और कहा कि ये लोग संभल के लोगों को टारगेट कर रहे हैं. नमाज और नवरात्र पहली बार एक साथ नहीं आ रहे हैं. सदियों से ऐसा होता आया है, लेकिन ये लोग ऐसे दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, जैसे पहली बार नवरात्र, होली या ईद एक साथ आई हो.