Advertisement

जिस Tiger के लिए दहाड़े Yogi, उनके निधन पर PM Modi ही नहीं सपा भी उदास हो गई

13 अप्रैल को जब मंच से सीएम योगी कुंवर सर्वेश सिंह के लिए वोट मांग रहे थे। उस वक्त सीएम योगी ने भी नहीं सोचा होगा कि बीजेपी के जिस नेता को वो टाइगर की उपाधि दे रहे हैं। उनका वही टाइगर वोटिंग के अगले ही दिन दुनिया को अलविदा कह देगा..!
जिस Tiger के लिए दहाड़े Yogi, उनके निधन पर PM Modi ही नहीं सपा भी उदास हो गई
जिंदगी का कोई भरोसा नहीं कब साथ छोड़ जाए। इसीलिये कहते हैं मौत एक हकीकत है। जो हर हाल में आनी है। यही दुनिया का सबसे बड़ा सच है। अगर ऐसा नहीं होता तो। अभी कुछ ही दिनों पहले की तो बात है। जब सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद में रैली करने गये थे। जहां बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कुंवर सर्वेश सिंह के लिए दहाड़ते हुए उन्हें टाइगर नाम दे दिया था।

13 अप्रैल को जब मंच से सीएम योगी कुंवर सर्वेश सिंह के लिए वोट मांग रहे थे। उस वक्त सीएम योगी ने भी नहीं सोचा होगा कि बीजेपी के जिस नेता को वो टाइगर की उपाधि दे रहे हैं। उनका वही टाइगर वोटिंग के अगले ही दिन दुनिया को अलविदा कह देगा।

मौत आनी है। आएगी एक दिन। जान जानी है। जाएगी इक दिन। ये बात तो हर कोई जानता है। लेकिन कुंवर सर्वेश सिंह की जिंदगी का इस तरह से अचानक अंत होगा। शायद ही किसी ने सोचा होगा। क्योंकि 13 अप्रैल को खुद सीएम योगी उनके लिए वोट मांगने मुरादाबाद गये थे। तो वहीं 19 अप्रैल को खुद कुंवर सर्वेश सिंह ने अपने लिए वोट भी डाला था। लेकिन अगले ही दिन यानि बीस अप्रैल को खबर आई कि कुंवर सर्वेश सिंह नहीं रहे। राजधानी दिल्ली के एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है, वे अपने आखिरी पल तक जनसेवा और समाजसेवा के प्रति समर्पित रहे, उनका जाना पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है, ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिजनों को इस गहरे शोक को सहने की शक्ति प्रदान करे, ओम शांति।

कुछ ही दिनों पहले सर्वेश सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए मुरादाबाद गये सीएम योगी ने भी एक ट्वीट में लिखा। मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह जी के निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं, प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों और उनके समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें, ॐ शांति!

बीजेपी उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर जहां पीएम मोदी और सीएम योगी ने दुख जताया। तो वहीं दूसरी तरफ उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहीं सपा उम्मीदवार रुचिवीरा ने भी दुख जताते हुए कहा कि। मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी पूर्व सांसद सर्वेश सिंह के निधन का समाचार मिला, भगवान से प्रार्थना करती हूं कि उनकी आत्मा को शांति दे और इस दारुण दुख को परिवार को सहने की ताकत दे, इस दुख की घड़ी में मैं परिवार के साथ हूं
मुरादाबाद से सांसद और दिग्गज सपा नेता एसटी हसन ने भी बीजेपी उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर कहा कि। उनके निधन से बीजेपी के साथ साथ जनता को भी बहुत बड़ी क्षति हुई है। उनके साथ हिंदू ही नहीं बड़ी संख्या में मुस्लिम भी उनसे जुड़े हुए थे। ये हम सभी के लिए दुख की बात है।

मुरादाबाद सीट से चुनाव लड़ रहे 71 साल के बीजेपी नेता कुंवर सर्वेश सिंह ने 19 अप्रैल को ही वोट डाला। और अगले ही दिन दुनिया छोड़ दी। जिनके जाने से बीजेपी ही नहीं विपक्ष के नेता भी दुखी नजर आए। क्योंकि कुंवर सर्वेश सिंह की गिनती मुरादाबाद के वरिष्ठ नेताओं में होती थी। उनके सियासी सफर पर नजर डालें तो।

  • BJP नेता सर्वेश सिंह के पिता राजा राम पाल सिंह कांग्रेसी थे
  • ठाकुरद्वारा से 3 बार विधायक और एक बार अमरोहा से सांसद थे
  • कांग्रेसी परिवार होने के बावजूद कुंवर सर्वेश सिंह भाजपाई बन गये
  • पिता की सीट ठाकुरद्वारा से कुंवर सर्वेश सिंह 5 बार विधायक रहे
  • 2009 में पहली बार BJP ने सर्वेश सिंह को मुरादाबाद से टिकट दिया
  • कांग्रेस उम्मीदवार अजहरुद्दीन ने उन्हें 49 हजार 107 वोट से हरा दिया
  • 2014 में BJP ने दोबारा मुरादाबाद सीट से सर्वेश सिंह को टिकट दिया
  • इस बार प्रचंड मोदी लहर में कुंवर सर्वेश सिंह ने मुरादाबाद सीट जीत ली
  • 2019 में भी BJP ने सर्वेश सिंह को लड़ाया लेकिन इस बार वो हार गये
  • सपाई एसटी हसन ने सर्वेश सिंह को 98 हजार 122 वोटों से हरा दिया
  • 2024 के चुनाव में BJP ने एक बार फिर सर्वेश सिंह को टिकट दिया
  • लेकिन चुनावी नतीजे आने से पहले ही सर्वेश सिंह का निधन हो गया

कुंवर सर्वेश सिंह का निधन ऐसे वक्त हुआ जब मुरादाबाद सीट पर वोटिंग हो चुकी थी। ऐसे में सवाल उठने लगे कि उनके निधन के बाद अब क्या होगा। तो आपको बता दें कि। मुरादाबाद में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हो चुका है और 4 जून को नतीजे भी आएंगे। ऐसे में अगर नतीजों में बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह की जीत होती है तो मुरादाबाद में फिर से चुनाव होगा।. और अगर बीजेपी के अलावा कोई और प्रत्याशी यहां से चुनाव जीतता है तो फिर वही सांसद बनेगा। ऐसी स्थिति में मुरादाबाद सीट पर दोबारा चुनाव नहीं होगा। बहरहाल कुंवर सर्वेश सिंह के इस तरह से अचानक निधन पर आपका क्या कहना है अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। 
Advertisement
Advertisement