AC Offer: इस ऐसी से कूलिंग होगी जबरदस्त और बिजली बिल भी आएगा कम ,कीमत सिर्फ इतनी
AC Offer: मानसून के मौसम ने दिल्ली-नॉएडा की गर्मी तो कम हो गई है।इसी वजह से लोग ऐसी का कम इस्तेमाल करने लगे है जिसकी वजह से लोगो के बिजली के बिल भी कम आने लगे है।लेकिन ये हर साल का काम है लोग गर्मियों में ऐसी चलाते है और फिर बिजली के बिल से परेशान रहते है।इसी को देखते हुए ये खबर हम आपके लिए लाए है।वहीं जब स्प्लिट और विंडो ऐसी कंडीशनर को चुनने की बात आती है तो लोग गलत विकल्प चुन लेते है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे की कोनसा ऐसी है बेस्ट और बिजली की कपत भी आती है कम।आइए जानते है ...
स्प्लिट ऐसी
वहीं आपको बात दें , विंडो ऐसी की तुलना में स्पिल्ट एयर कंडीशनर अधिक ऊर्जा कुशल होते ही। ऐसा इसलिए है क्योकि स्पिल्ट ऐसी में दो अलग अलग यूनिट होती है। एक इंडोर यूनिट होता है और एक आउटडोर यूनिट है , जो तापमान को बनाए रखती है , और कमरे में स्पिल्ट ऐसी लगने से कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है। इसके आलावा, स्पिल्ट ऐसी अक्सर इन्वर्टर तकीनीकी जैसी फीचर के साथ आते है , जो उनका ऊर्जा दक्षा और और भी बढ़ाता है।
विंडो ऐसी
दूसरी और विंडो एयर कंडीशनर आमतौर पर स्पिल्ट ऐसी की तुलना कम ऊर्जा कुशल होते है , क्योकि विंडो ऐसी को एक कमरे को ठंडा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। विंडो ऐसी में तापमान कंट्रोल के लिमिटेड विकल्प है। वहीं इसके आलावा विंडो ऐसी में स्पिल्ट ऐसी की तुलना में कम कूलिंग इफ़ेक्ट होते है।यानी विंडो ऐसी को कमरे को ठंडा करने में अधिक मेहनत लगता है।
कौन सा ऐसी बचाता है बिजली
स्पिल्ट ऐसी जल्दी कमरे को ठंडा करती है तो इसका मतलब ये है की ये ऐसी बिजली की खपत कम करती है। दरअसल दोनों प्रकार के एयर कंडीशनर की ऊर्जा दक्षता कमरे के आकार, कमरे के इंसुलेशन और स्थानीय जलवायु जैसे फैक्टर पर भिन्न हो सकती है। इसलिए एयर कंडीशनर चुनते वक्त ध्यान दें की आपका कमरे का आयकर कितना है। अगर आपका कमरा छोटा है तो उसके लिए विंडो ऐसी परफेक्ट है वहीं अगर आपका कमरा बड़ा है तो उसके लिए स्पिल्ट ऐसी लगाना सही रहता है। अगर कमरा बड़ा है तो एक काम और भी कर सकते है , सिर्फ एक ही स्पिल्ट ऐसी से आपके सारे कमरे ठंड हो जायेगे और सिर्फ एक ऐसी चलेगी तो बिजली का बिल भी कम आएगा।