AC Tips: ऐसी का आउटडोर यूनिट को इस तरीके से रखा, तो पड़ सकता है पछताना
AC Tips: मानसून आते ही गर्मी थोड़ी कम हो गयी है। बारिश में लोग ऐसी चलना थोड़ा कम कर देते है। लेकिन बारिश की वजह से उमस हो जाती है तो इस वजह से भी लोग ऐसी चलाते है। जिस तरह गर्मी में ऐसी ब्लास्ट होने या आउटडोर यूनिट में आग लगने की समस्या रहती है। ठीक उसी तरह बारिश के मौसम में भी ऐसी में आग लगने का खतरा उतना ही रहता है।बारिश के मौसम में आउटडोर में खराबी होने के चान्सेस बांध जाते है। वही अधिकतर स्पिल्ट ऐसी के आउटडोर बाहर दिवार पर रहता है , जिसकी वजह से इसमें ख़राब का दिक्कत आ सकती है।
यहां लगाए आउटडोर यूनिट
आउटडोर यूनिट को अधिकतर लोग घर के छत पर लगाते है। ताकि उनमे पर्याप्त मात्रा में एयरफ्लोई मिल सके। गर्मी के मौसम में धुप में धूल मिटी पड़ने से आग लगने का खतरा रहता है वही बरसात में पानी जानें से मोटर फूकने का खतरा रहता है। पानी जानें से इसमें सर्किट बोर्ड भी डैमेज भी हो सकता है। वही घर को ठंडा रखने के लिए जितना जरुरी होता है इंडोर यूनिट उतना ही जरुरी होता है आउटडोर यूनिट।ऐसे में आउटडोर यूनिट को उस दिवार पर लगाना चाहिए जिसपे छत हो या उसपर कुछ ढका हो। ताकि उसपर पानी या धूल मिटी , धूप न जा पाए। और इसे समय समय पर साफ भी करना चाहिए।
जानें क्यों है शेडिंग जरुरी
ऐसी कम्पनिया का तो ये है कहना की आउटडोर यूनिट को खुले में रखना चाहिए ताकि वो खुले में उसका पंखा चल सके। लेकिन आउटडोर यूनिट के लिए ऊपर शेड लगाना है जरुरी ताकि उसकी सुरक्षा बने रहे। उसपर न पानी जाए न धुप , धूल मिटी। जिससे आपकी ऐसी सालो साल ऐसी चले ...