AC Tips: ऐसी की इस सेटिंग से बिजली के बिल को करें आधा, जाने क्या है तरीका
AC Tips: मानसून के मौसम में ऐसी की जरूरत गर्मी से ज्यादा पड़ती है। कूलर और पंखा हवा की नमी को खत्म नहीं कर पाते और इस वजह से चिपचिपाहट महसूस होने लगती है।चिपचपी गर्मी से राहत पाने के लिए ऐसी की जरूरत पड़ती है। ऐसी उमस भरी गर्मी में राहत देगा। लेकिन ऐसी की वजह से बिजली का बिल भी बहुत ज्यादा आने लगता है। इसलिए कई लोग कुछ देर चला क्र बंद कर देते है। आज हम आपको एक तरीका बताने जा रहे है की ऐसी के बिल को काफी कम कर सकती है।
बारिश में इस मोड़ का करें इस्तेमाल
अगर बारिश का मौसम है तो आप ऐसी को टर्बो मोड़ पर चलाये। ऐसी का टर्बो मोड हवा में मौजूद को सोख लेता है और ठंडी हवा देता है। वही आपको बता दे , ऐसी का टेम्परेचर 25 से लेकर २7 तक रखना चाहिए। इससे बिजली का बिल कम आता है।
गर्मी में ऐसे सेट करें टेम्परेचर सेट
अगर बारिश का मौसम नहीं है तो आपको ऐसी के टेम्परेचर में खास ध्यान रखने की जरूरत है। कई लोग इ का टेम्पेरटोरे १६ से १८ के बिच रकते है। लेकिन उन लोगो को पता नहीं इससे उनके बिल का बिल काफी अधिक आता है। वही अगर आपको बिजली के बिल को कम करना है तो ऐसी को एक बार सेर्वेसिंग करवाए या फिर ऐसी का तापमान ज्यादा कर ले।
फ़िल्टर पर दे ध्यान
कई लोग ऐसी का फ़िल्टर साफ़ नहीं करते , सालो साल उसी गंदे फ़िल्टर पर ऐसी को चलाते है। इस वजह से काफी बिजली का बिजली का बिल आता है। आपको 5 से 7 सप्ताह में ऐसी के फ़िल्टर को जरूर क्लीन करना चाहिए। फ़िल्टर में गंदगी जमा होने से कम्प्रेसुरे पर जोर देता है।जिससे बिजली का बिल ज्यादा आने लगता है।