Airtel and Jio Plans: एयरटेल और जिओ में अनलिमिटेड कालिंग के साथ मिलेगा शानदार डाटा ,जानें क्या है प्लान्स
Airtel and Jio Plans: टेलीकॉम कंपनी ने इस महीने की शुरुआत होते ही एक बाद एक प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में बढ़ोतरी करके आम जनता की जेब ढीली कर दी है।जियो , एयरटेल और रिलायंस ने टेरिफ में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है।रिलायंस जिओ ने टेरिफ में 12 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। वहीं एयरटेल के प्लान्स की कीमतों में 11 से 12 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। अब यूज़र को सस्ते प्लान्स की तलाश है। वहीं इसी कड़ी में जिओ और एयरटेल दोनों ही टेलीकॉम कंपनी ने 199 रुपये का चार्ज प्लान किया है। दोनों ही प्लान्स में शानदार ऑफर के साथ तगड़े कॉल्स और इंटरनेट मिल रही है।
199 वाला प्लेन है काफी शानदार
वहीं आपको बता दे , रिलायंस और जिओ के इस प्रीपेड रिचार्ज में फ्री कालिंग से लेकर फ्री डाटा बेनिफिट्स मिलेगा। इसके आलावा कंपनी का ये प्लान्स 27 जीबी का डाटा के साथ 18 दिनों के वैलिडिटी के साथ मिलता है। इसमें यूज़र को डेली 15 जीबी डाटा और प्लान्स मई अनलिमिटेड कॉल के साथ 100 sms की सुविधा मिलेगी। बेनिफिट्स की बात करें तो इनमे जिओ टीवी ,जियो सिनेमा ,और बाकी सबका का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
एयरटेल का 199 वाला प्लान
एयरटेल के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लेन में यूज़र को फ्री कालिंग के साथ तगड़े जीबी के इंटरनेट मिलते है। 199 वाला प्लान्स में 28 दिनों के साथ वैलिडिटी मिलता है। इसमें यूज़र को २ जीबी डाटा मिलेगा। और बाकी बेनिफिट्स की बात करें तो wynk का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
एयरटेल या जिओ दोनों में कोनसा है बेहतर
एयरटेल और जिओ दोनों एक जैसे ही प्लान्स ही दे रहे है। दोनों का चार्ज भी एक जैसा ही है 199 रुपये। वहीं जहा जिओ में 15 जिओ डाटा में 18 दिनों के लिए मिलता है। और वहीं एयरटेल के लिए 28 दिनों में 15 जीबी डाटा मिलता है।इसके आलावा दोनों में अनलिमिटेड डाटा मिलता है।