Advertisement

Airtel Jio Plans: फिर से एयरटेल, जियो कंपनी आम जनता की जेब पर डालेगी डाका, इतने महंगे हो जाएंगे प्लान्स

Airtel Jio Plans: टेलीकॉम कंपनी एक बार फिर से यूजर्स को झटका दें सकती है। वहीं यूजर्स को एक बार फिर से रिचार्ज प्लान के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ सकते है।इसकी वजह से TRAI की नयी पॉलिसी हो सकती है।
Airtel Jio Plans: फिर से एयरटेल, जियो कंपनी आम जनता की जेब पर डालेगी डाका, इतने महंगे हो जाएंगे प्लान्स
Photo by:  Google

Airtel Jio Plans: पिछेल महीने Jio , Airtel समेत कई प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी ने अपने प्लान्स को महंगे कर आम जनता की जेब पर डाला था डाका। वहीं एक बार फिर ये प्राइवेट कंपनी अपने प्लान्स को महंगे करना का विचार कर रहे है। वहीं सामने आ रही रिपोर्टर्स के मुताबिक टेलीकॉम कंपनी एक बार फिर से यूजर्स को झटका दें सकती है। वहीं यूजर्स को एक बार फिर से रिचार्ज प्लान के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ सकते है।इसकी वजह से TRAI की नयी पॉलिसी हो सकती है।आइए जानते है ....

TRAI की क्या है नई पॉलिसी (Airtel Jio Plans)

वहीं आपको बता दें , दूरसंचार नियामक ने (TRAI ) ने दूरसंचार विभाग DOT से फर्जी कॉल और मैसज को लेकर नई पॉलिसी लाने को कह दिया है।  वहीं 1 अक्टूबर से ये नई पॉलिसी लागू हो जाएगी।  जो टेलीकॉम कंपनी ट्राई की इस नई पॉलिसी को फॉलो नहीं करेगा। उनपर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। ट्राई ने दूरसंचार विभाग से उन टेलीकॉम कंपनी से भारी जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया है।  जो फर्जी कॉल्स और मैसेज रोकने में नाकाम रहेंगे। वहीं TRAI की तरफ से डाटा को जुर्माना वसूलने के लिए टेलीकॉम कंपनी की बैंक गारंटी जब्त करने का निर्देश दिया गया है। वहीं TRAI के पास ये भी अधिकार है अगर कोई टेलीकॉम कंपनी कोई नियम फॉलो नहीं करती है ,तो उसका लाइसेंस रद्द भी कर सकती है।  

ये होगा इसका असर (Airtel Jio Plans)

दूरसंचार विभाग टेलीकॉम कंपनी का लाइसेंस रद्द करने की बजाय भारी जुर्माना वसूलने वाली बात पर सहमत हो सकता है। वहीं ऐसे में टेलीकॉम कंपनी पर अतिरिक्त का बोझ बढ़ सकता है। जिसे वो यूजर्स से वसूल सकती है। वहीं पहले ही टेलीकॉम कंपनिया अपने घाटे को कम करने के लिए ARPU को बढ़ा रही है। जिसकी वजह से हाल ही में प्लान्स को महंगे किये गए है।   

Advertisement

Related articles

Advertisement