Advertisement

Airtel Plans: एयरटेल ने इस धमाकेदार प्लान्स से किया BSNL को मार्किट से OUT, मिल रही है ये तगड़ी सुविधा

Airtel Plans: सिम कार्ड को एक महीने से ज्यादा रखते है तो आपका सिम कार्ड बंद हो जाता है।ऐसे में इन सिम कार्ड में इनकमिंग कॉल्स के साथ आउटगोइंग कालिंग की सेवा भी बंद हो जाती है।ऐसे में हम आपको सबसे सस्ते प्लान्स की कीमतों के बारे में बताने जा रहे है जिससे आपका सिम पूरे महीने के लिए अपडेट रहेगा।
Airtel Plans: एयरटेल ने इस धमाकेदार प्लान्स से किया BSNL को मार्किट से OUT, मिल रही है ये तगड़ी सुविधा
Photo by:  Google

Airtel Plans: प्राइवेट कंपनी ने अपने यूजर्स को लुभाने का एक और नया तरीका अपनाया है।एयरटेल ने एक और जबरदस्त प्लान्स को पेश किया है। देश में हालही में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी ने अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है।जिसके बाद से कई लोग प्राइवेट कंपनी को छोड़ सरकारी कंपनी बीएसनल की और दौड़े चले जा रहे है।वही आपको बता दें, सिम कार्ड को एक महीने से ज्यादा रखते है तो आपका सिम कार्ड बंद हो जाता है।ऐसे में इन सिम कार्ड में इनकमिंग कॉल्स के साथ आउटगोइंग कालिंग की सेवा भी बंद हो जाती है।ऐसे में हम आपको सबसे सस्ते प्लान्स की कीमतों के बारे में बताने जा रहे है जिससे आपका सिम पूरे महीने के लिए अपडेट रहेगा।आइए जानते है ...

ये है सस्ता रिचार्ज प्लान्स (Airtel Plans)

वही आपको बता दें ,लोग सिम कार्ड को एक्टिव रखने के लिए कम डाटा वाला प्लान चुन लेते है।  इस प्लान में यूजर्स को कम डाटा वाला प्लान मिलता है। लेकिन इनकी वैलिडिटी बढ़ जाती है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें , एयरटेल का 199 वाला रिचार्ज प्लान सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान माना जाता है।  

होता है इतने दिनों तक प्लान्स (Airtel Plans)

वही एयरटेल का ये प्लान 28 दिन के वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान्स में 2 GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा मिलती है।  वही इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में विंक ट्यून के साथ कई बेनिफिट्स मिलते है।  

एयरटेल का 56 दिन वाला प्लान भी है जबरदस्त (Airtel Plans)

वही एयरटेल के 56 दिन वाला प्लान भी काफी पॉपुलर माना जाता है।  पहले इस रिचार्ज प्लान की कीमत 479 रुपये थी।  लेकिन वही एयरटेल इस प्लान की कीमत को बढ़ाकर 579 रुपये कर दिया है।इसमें यूजर्स को 56  दिनों का 15 GB डाटा इंटरनेट में प्रतिदिन मिलता है। इसके आलावा इस प्लान में यूजर्स को डेली 100  फ्री SMS मिल जाते हैं। 

Advertisement

Related articles

Advertisement