Advertisement

Amazon Prime Subscription: मात्र 70 रुपये में लें अमेज़न प्राइम के सब्सक्रिप्शन का मजा

Amazon Prime Subscription: थोड़ी दिन पहले ही अमेज़न प्राइम ने अपना प्लान सस्ता किया था। जिससे आप अभी भी अमेज़न प्राइम की सीरीज का मजा लें सकते है।
Amazon Prime Subscription: मात्र 70 रुपये में लें अमेज़न प्राइम के सब्सक्रिप्शन का मजा
Photo by:  Goggle

Amazon Prime Subscription: डिजिटल के दौर में फिल्मे और सीरीज भी अब डिजिटल ही दिख रहीं है।लेकिन डिजिटल फिल्मो की रेंज इतनी हाई होने की वजह से बहुत लोग नहीं देख पाते।वहीं अगर अमेज़न प्राइम (Amazon prime) ऐप की बात करें तो ये बहुत ही महंगा ऐप है। महंगे के साथ इस पर सीरीज भी लाजवाब रिलीज़ होती है।ज्यादातर लोग वेब सीरीज तो पसंद करते है लेकिन इसके चार्ज की वजह से कोई देख नहीं पाता। वही अब अमेज़न प्राइम ने अपना ऐप सस्ता कर दिया है।  इस ऐप का मुफ्त उठाने के लिए मात्र 70 रुपये से भी कम में देख पाएंगे। आइए जाने इस प्लान के बेनिफिट्स के बारे -

अमेज़न प्राइम की इतनी है कीमत (Amazon Prime Subscription)

अभी थोड़ी दिन पहले ही अमेज़न प्राइम ने अपना प्लान सस्ता किया था। जिससे आप अभी भी अमेज़न प्राइम की सीरीज का मजा लें सकते है। इस अमेज़न प्राइम लाइट की कीमत 799  रुपये है जो की एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है।वहीं अगर हिसाब लगाया जाए तो इसकी हर महीने कीमत 70  रुपये है। इस शानदार प्लान का इस्तेमाल करके आप 'पंचायत' जैसी वेब सीरीज को मोबाइल , कंप्यूटर, टेबलेट किसी भी एक डिवाइस में आप देख सकते है।      

 क्या है इसके बेनिफिट्स (Amazon Prime Subscription)

बेनिफिट्स की बात करें तो इनमे  One day delivery से लेकर सेडुल डिलीवरी के ऑप्शन होते है। वहीं इसमें आपको सीरीज को HD क्वालिटी 720 पिक्सेल में देखने का मौका मिलता है। इसके अलावा आपको इस सब्सक्रिप्शन में फ्री म्यूजिक का एक्सेस भी मिलता है। इसमें एड्स ज्यादा आते है इसलिए थोड़ा सीरीज देखने का मजा किरकिरा हो सकता है। 

अमेज़न प्राइम रेगुलर सब्सक्रिप्शन (Amazon Prime Subscription)

अगर आपको कंटेंट बिना एड्स के देखना पसंद है। तो आप भूलकर भी अमेज़न प्राइम लाइट ना रिचार्ज करवाए। बिना एड्स के देखने के लिए आप अमेज़न प्राइम रेगुलर का ही सब्सक्रिप्शन करवाए।अमेज़न प्राइम की एनुअल सब्सक्रिप्शन का चार्ज 1499 है। इसी के साथ अगर आप 3  महीने का प्लान खरीदना चाहते है तो 599  में होगा इसका चार्ज। वहीं इसका मंथली प्राइज 299  रुपये है। अमेज़न प्राइम को आप टीवी में सेटअप करके चला सकते है। इसको आप मोबाइल में ऐप डाउनलोड कर के देख सकते है।  

Advertisement

Related articles

Advertisement