Apple iOS 18: एप्पल iOS 18 अपडेट के इन फीचर्स से आज उठेगा पर्दा, इन पुराने आईफोन को भी मिलेगा ये कूल फीचर्स
Apple iOS 18: एप्पल कंपनी ने हाल ही में iOS 18 के रोलआउट की घोषणा की थी। 16 सितंबर यानी आज iOS 18 का अपडेट रात 10.30 बजे करीब जारी किया जाएगा। वही इसकी घोषणा एप्पल ने हाल ही में अपने इट्स ग्लोटाइम में की थी जिसमे आईफोन 16 सीरीज को लांच किया था। iOS 18 के अपडेट को लेकर iOS 17 वाले परेशान है। उन्हें लग रहा है की उनके फ़ोन को अपडेट नहीं मिलेगा , इसमें आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। यदि आपके पास भी आईफोन पुराना है तो भी आपके आईफोन में अपडेट हो जाएगा। आइए जानते है ....
नए OS में मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स (Apple iOS 18)
वही आपको बता दे, आईफोन में OS अपडेट कई तरह के इम्प्रूवमेंट लेकर आया है। जिसमे कस्टमाइज होम स्क्रीन, अपडेट किया गया फोटो ऐप , Safari एनहांस्मेंट और भी बहुत सारे फीचर्स शामिल है। वही इसके साथ कंपनी इसमें एप्पल इंटेलिजेंस लाएगी जो की चुनिंदा डिवाइस के लिए AI बेस्ट टूल ऑफर मिलेगा। वही इसके साथ ही, नए अपडेट में CHATGPT - बेस्ट नई Siri ,कंटेंट एडटिंग कैपिबिलिटी और इमेज क्रिएशन जैसी बेहतरीन सुविधा मिलेगी। हालांकि एप्पल में अक्टूबर 2024 में iOS 18.1 रिलीज़ के साथ Apple इंटेलिजेंसी को और भी बेहतर बनाने की सुविधा मिलेगी।
इन iPhone में मिलेगा ये जबरदस्त नया अपडेट (Apple iOS 18)
एप्पल कंपनी ने iPhone 16 सीरीज iOS 18 के साथ 20 सितंबर को बेहद ही आसानी से खरीद सकते है। वही एप्पल के पुराने फ़ोन मॉडल्स के लिए os लाएगा , जिसमे से करीब 25 से अधिक डिवाइस में शामिल होगा।वही आपको बता दे, इन सभी हैंडसेट में ये सभी फीचर सपोर्ट नहीं करेंगे। इसकी ख़ास बात ये है की Apple इंटेलजेन्सी (AI ) सिर्फ कुछ ही हैंडसेट को सपोर्ट करेंगे। जिसमे iPhone 15 pro , iPhone 15 pro max और iPhone 16 सीरज शामिल है। ग्राहक पुराने मॉडल्स में नए फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
iphone 16 , iphone 16 plus , iphone 16 pro , iphone 16 pro max
iphone 15 , iphone 15 plus , iphone 15 pro , iphone 15 pro max
iphone 14 , iphone 14 plus , iphone 14 pro , iphone 14 pro max
iphone 13, iphone 13 plus , iphone 13 pro , iphone 13 pro max
iphone 12 , iphone 12 mini , iphone 12 pro , iphone 12 pro max
iphone 11 , iphone 11 pro , iphone 11 pro max
iOS 18 में मिलेंगे ये खास फीचर्स (Apple iOS 18)
Apple अपने iOS में कई ऐसे बेहतरीन फीचर्स अपडेट करने जा रही है। इसमें Personalization और एक्सेसिबिलिटी बढ़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है। वही जबकि आईफोन यूजर्स नए अपडेट के बाद होम स्क्रीन पर कही भी ऐप पर आइकन और विजेट को कही भी एडजस्ट भी कर पाएंगे। जिसकी वजह से आईफोन में हटके और अच्छा लुक नजर आयेगा। वही इसके बाद आपको iOS 18 के बाद आपको आईफोन में एक नया कंट्रोल सेंटर भी देखने को मिलेगा।वही यूजर्स थर्ड पार्टी App समेत कंट्रोल सेंटर में अपनी पसंद के हिसाब से आइकन के साइज को बदल सकते है , और उन्हें लोक स्क्रीन और एक्शन बटन के साथ कंट्रोल कर पाएंगे। वही iOS 18 में भी फोटो ऐप को लेकर अबतक का सबसे बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है। जिसमे एक नया इंटरफेंस होगा जो इवेंट , ट्रिप और कलेक्शन के जरिये आपके सामने मेमोरी को बहुत ही शानदार तरीके से वीडियो में पेश करेगा।