ATM Card: भूल गए है घर अपना एटीएम कार्ड,तो ऐसे चुटकियों में बिना कार्ड के निकाले पैसे
ATM Card: जब से ये डिजिटल का दौर आया है लोगो की जिंदगी में काफी बदलाव आया है।लोगो की डेली रुटीन मे काम करने का तरीका काफी आसान हो गया है। इंटरनेट और स्मार्टफोन के आने से बैंकिंग का काम भी बेहद आसान हो गया है। वहीं आपको बता दे , एटीएम से पैसे निकालने का तरीका भी बदल दिया गया है। जब भी हम एटीएम से कैश विड्रॉल करने जाते है तो एटीएम कार्ड लेकर जाते है लेकिन क्या आपको पता है बिना एटीएम कार्ड के भी आप पैसे निकाल सकते है। आइए जानें क्या है तरीका बिना एटीएम के पैसे निकालने का .....
ऐसे निकाले पैसे (ATM Card)
कई बार ऐसा होता है की हमारे पास एटीएम कार्ड नहीं होता और हमे उस समय पैसो की जरूरत पड़ जाती है तो दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिससे आप बिना एटीएम के पैसे निकाल सकते है।वहीं आपको बता दे आप अपने समर्टफोने से बिना एटीएम के पैसे निकाल सकते है। दरअसल अगर आप अपने एटीएम कार्ड घर भूल जाते है तो आप अपने समर्टफोने के अंदर मौजूद UPI App के जरिए कैश विड्रॉल करवा सकते है। वहीं आप नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से इस सुविधा को बहुत पहले ही लांच कर दिया गया है।
आइए जानते है पैसे निकलने का तरीका (ATM Card)
- ATM से UPI के जरिए पैसे निकालने लिए सबसे पहले ATM पर जाएं।
- फिर आपको एटीएम के मेन्यू पर UPI कैश विड्रॉल का विकल्प चुनना होगा।
- फिर अब उस एटीएम अमाउंट को फील करना होगा ,जो आप निकलना चाहते है।
- फिर अब आपको नेक्स्ट स्टेप में एटीएम की स्क्रीन पर QR कोड मिलेगा।
- फिर अब आपको अपने फ़ोन में यूपीआई ऐप ओपन करना होगा। ऐप से दिख रहे QR कोड को स्कैन करे।
- फिर वहीं जैसे ही आप QR कोड को स्कैन करेंगे एटीएम से पैसे निकाल जाएंगे।
इन बातों का रखे ध्यान (ATM Card)
अगर आप यूपीआई के जरिए एटीएम से पैसे निकलना चाहते है इस बात का ध्यान रखे।ये कन्फर्म कर लें की आपके यूपीआई ऐप में यूपीआई एटीएम ट्रांसजेक्शन की सुविधा एनाबेल है या नहीं।यहीं नहीं आप जिस एटीएम से पैसे निकाल रहे है इस एटीएम को भी चेक कर लें की वो एटीएम मशीन यूपीआई इनेबल है या नहीं।