BSNL फिर लेकर आया दिल थाम देने वाला ऑफर, फ्री में चलेगा 6 महीने इंटरनेट और भी बहुतकुछ
Cheapest BSNL Offer: बीएसनल अपने यूजर्स के लिए एक बार फिर धमाकेदार ऑफर के साथ आया है। हाल ही में एयरटेल , जियो ने अपने रिचार्ज को काफी हद तक बढ़ा दिया है, जिससे नाराज़ यूजर्स ने अपना सिम पोर्ट करवाना शुरू कर दिया था।उसी टाइम बीएसनल ने अपने सस्ते और ज्यादा चलने वाले ऑफर का लालच देकर ग्रहको को अपनी और खींच लिया था जिससे बहुत से एयरटेल और जियो के ग्रहको ने अपने सिम को बीएसनल में पोर्ट करवा लिया था।
वही आपको बताते चले की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसनल ने एक बारे फिर ग्रहको की जेब का ख्याल रखते हुए ऑफर को और भी ज्यादा सस्ता और फ्री कर दिया है। इस ऑफर में पूरे 6 महीने के लिए आपको इटरनेट के फ्री सर्विस का मजा मिलेगा।इस प्लान मई यूजर्स को हर महीने 1300 GB हाई स्पीड देता ऑफर किया जा रहा है।कंपनी ने अपने X हैंडल से इसकी जानकरी दी है। बीएसनल का यह ब्रांड ब्रैंड प्लान देश के सभी टेलीकॉम सर्किल के लिए है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....
BSNL के इस प्लान में मिलेगा बंपर डाटा
BSNL ने एक पोस्ट में बताया की यूजर्स को विंटर बोनांज ऑफर के तहत 1999 रूपये में पूरे 6 महीने तक Bharat fiber ब्रांडब्रैंड सर्विस मिलेगी। इस प्लान में यूजर्स को 25 Mbps की स्पीड से हर महीने 1300 GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। FUP की लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 4 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटनेट मिलेगा। वही इसके साथ इस प्लान में यूजर्स को डेडलाइन के जरिए अनलिमिटेड कालिंग की भी सुविधा मिलती है।
इस प्लान में सिर्फ 599 रूपये मिलेगा इतना कुछ
इससे पहले BSNL ने 599 रूपये वाले स्पेशल टेरिफ वाउचर की थी। मोबाइल यूजर्स को इस प्लान के तहत 84 दिनों की वालिडीटी मिल रही है। साथ ही यूजर्स को डेली 3 GB हाई स्पीड डाटा का फायदा भी मिलेगा। यूजर्स को इस प्लान में पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कालिंग और डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है।