BSNL: बीएसनल ने दिखाया जलवा, अपने सस्ते प्लान से एयरटेल और जियो के नाक में किया दम
BSNL: बीएसनल ने अपने सस्ते रिचार्ज से यूजर्स का दिल जीतने में लगी है।वही एयरटेल ने अपने बढ़ते चार्ज पैकेज से सभी यूजर्स की टेंशन को बढ़ा दिया था।तभी उस समय बीएसनल ने सस्ते चार्ज प्लान से लोगो के जेब खर्च को कम किया था। जब से एयरटेल ने अपने दामों में बढ़ोतरी की उसी समय से बीएसनल चर्चाओं में आ गया है। अब बीएसनल एक बार फिर अपने सस्ते रिचार्ज से फेमस को रखा है।आइये जानते है इस खबर को विस्तार में ...
BSNL का जलवा है बरक़रार
प्राइवेट कंपनी के द्वारा रिचार्ज प्लान्स के रेट को 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी। लोगो ने सोशल मीडिया पर बोलना तक शुरू कर दिया था की अब हमें बीएसनल का रिचार्ज करवाना पड़ेगा।अब बीएसनल में अपना सिम तक पोर्टल करवाने तक की डिमांड कर दी थी।आंध्र प्रदेश जैसे कई राज्यों में काफी सारे लोगो ने अपने अपने नंबर्स को बीएसनल में पोर्ट भी करवाया था। और काफी सारे यूजर्स बीएसएल के साथ जुड़े थे। इस मामले में टेलीकॉम रेगुलटर अथॉरिटी आफ इंडिया यानी TRAI ने जुलाई महीने का डाटा जारी किया है। जिससे आप खुद समझ जायेगे। इस डाटा के मुताबिक जुलाई के महीने में वायरलेस सब्सक्राइबर की संख्या घटाकर 120.517 करोड़ हो गयी थी। जबकि जून के महीन में ये संख्या 120.157 करोड़ थी।
TRAI की रिपोर्ट ने किया साबित
ट्राई के द्वार जारी किए गए डाटा के मुताबिक रिचार्ज प्लान्स की कीमत बढ़ाने के बाद जुलाई के महीने में सबसे ज्यादा नुक्सान एयरटेल को हुआ था। भारतीय एयरटेल ने अपने 1.69 लाख यूजर्स को खो दिया है। इस नुक्सान के मामले दूसरे नंबर पर वोडाफ़ोन आईडी यानी वीआई रही थी। जिसने अपने यूजर्स 1.41 लाख यूजर्स को खोया था। जबकि इस मामले में तीसरे नंबर बड़े नंबर रिलायंस जियो को हुआ। जिसमे अपने 7.58 लाख ग्राहकों को खो दिया था।
ट्राई के डाटा के अनुसार, जुलाई के महीने में भारत के एकमात्र टेलीकॉम कंपनी ऐसी थी। जिसे ग्राहकों के मामले में नुकसान नहीं फायदा हुआ है। जुलाई में बीएनल के ग्राहको की संख्या में बढ़ोतरी हुई थी। जियो , एयरटेल और वोडाफ़ोन के द्वारा रिचार्ज प्लान्स के बाद देशभर के 294 लाख ग्राहक बीएसनल से जुड़ गए थे।
उसके बाद से ही बीएसनल ने अपने 4 G नेटवर्क का विस्तार तेजी से करना शुरू कर दिया है। और 5G टेक्नोलॉजी पर काम भी शुरू कर दिया है। यहां तक की बीएसनल 5G नेटवर्क के ट्रायल भी दिल्ली के कई इलाको में शुरू हो गया है।