BSNL: अगर आप महंगे फ़ोन के रिचार्ज से हो गए है परेशान, तो BSNL में करें पोर्ट
BSNL: BSNL की और से अपील की जा रही है अपने सिम को पोर्ट करवा ले। इसके लिए BSNL एक हैशटैग भी चला रहा है। जिसका नाम switchtobsnl है।
Photo by: Goggle
BSNL MNP Processs: BSNL एक कैंपेन चला रहा है। BSNL की और से अपील की जा रही है अपने सिम को पोर्ट करवा ले। इसके लिए BSNL एक हैशटैग भी चला रहा है। जिसका नाम switchtobsnl है। यदि आप भी रिचार्ज के प्लान से हो गए है परेशान और अपने मौजूदा सिम को पोर्ट करवाना चाहता है तो यह खबर आपके लिए है। आइये आपको बताते है कैसे अपने सिम को कैसे कराए पोर्ट....
BSNL ग्राहक सेवा केंद्र पर जाएं
एक बार जब आपके पास यूनिक पोर्टिंग कॉर्ड आ जाये ,तो सिम पोर्ट का अनुरोध करने के लिए निकटम BSNL ग्राहक सेवा केंद्र या रिटेल पर जाना होगा। सेवा केंद्र पर जाकर आपको आवेदन पत्र भरना होगा।
BSNL सिम को ऐसे करे पोर्ट
- किसी भी नंबर को पोर्ट करने के लिए एक यूनिक पोर्टिंग कॉर्ड की जरूरत होती है। इस कॉर्ड के लिए मैसेज में port लिखे और स्पेस देखर अपने 10 नंबर टाइप करे और मैसेज 1900 पर भेज दे ।
- इसके बाद आपके पास UPC आ जाएगा। अगर आप जम्मू कश्मीर के यूज़र है तो आपको १९०० पर कॉल करना होगा। फिर उसके बाद आपको यह कॉर्ड मिल जाएगा। UPC की वैधता 15 दिनों की होती है। यानी कॉर्ड मिलने के 15 दिनों के अंदर आपको नंबर को पोर्ट करने का काम पूरा करना होता है। जम्मू कश्मीर सर्किल के लिए इसकी वैधता 30 दिनों की है।
- कॉर्ड मिलने के बाद आपको किसी भी सिम कार्ड की दूकान या BSNL की कस्टमर सर्विस सेण्टर पर जाना होगा। वह जहा के बाद आधार कार्ड और वैकलिप मोबाइल नंबर माँगा जाएगा। उसके बाद आपको BSNL का नया सिम कार्ड मिल जाएगा। पोर्टिंग फीस के तौर पर आपको पर आपको कुछ पैसे देने पड़ सकते है। इसके बाद आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे पोर्टिंग की तारीख लिखी होगी। उस तारीख पर आपका पुराना सिम कार्ड बंद हो जाएगा और नया नया सिम चालू हो जाएगा।