BSNL Sim: इंतजार खत्म , अब सिर्फ़ 1 नंबर से शुरू करें BSNL सिम, जाने कैसे करें अपने फ़ोन में एक्टिव
BSNL Sim: वहीं BSNL की तरफ से बहुत सारी सर्विस की भी शुरुआत हो चुकी है। आज की खबर में हम आपको बतायेगे की BSNL को कैसे अपने फ़ोन में एक्टिव करें।
Photo by: Goggle
BSNL Sim: अभी कुछ दिनों पहले ही सभी टेलीकॉम कंपनी ने अपनी कीमते बढ़ा दी है। इसके बाद से ही अधिकतर यूज़र ने नंबर पोर्ट करवाना शुरू कर दिया है। बहुत से यूजर के लिए BSNL बहुत ही पसंदीदा बन चूका है। वहीं BSNL की तरफ से बहुत सारी सर्विस की भी शुरुआत हो चुकी है। आज की खबर में हम आपको बतायेगे की BSNL को कैसे अपने फ़ोन में एक्टिव करें। आइए जानते है ...
इन तरीकों से करें BSNL 4g एक्टिव
- इस सिम को kharidne के लिए सबसे पहले आपको इसको फ़ोन में इन्सर्ट करना होगा और फ़ोन को रीस्टार्ट करना होगा।
- फिर नेटवर्क सिग्नल आने के बाद आपको ऐप ओपन करना होगा।
- फिर वहीं इसके बाद आपको अपने फ़ोन में 1507 नंबर डायल करना होगा। फिर इसके बाद आपको अपनी भाषा को सेलेक्ट करना होगा और पहचान और अपना पता देना होगा ।
- इन सभी प्रोसेस को एक्टिव करने के बाद आपके फ़ोन में BSNL सिम एक्टिवटे हो जाएगा। फिर यही आपको आपके फ़ोन में इंटरनेट की सेटिंग करने का भी विकल्प दिया जाएगा।
- फिर लास्ट में सेटिंग में जाकर सिम को सलेक्ट करना होगा। जिससे आपके फ़ोन में इंटरनेट दोगनी स्पीड से चल सके।
BSNL 5G का ट्रायल हो चूका है शुरू
वहीं आपक बता दें, BSNL सिम को लेकर टेलीकॉम कंपनी ने ट्रायल को शुरू कर दिया है। दरअसल दिल्ली से केंद्रीय मंत्री ने ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद BSNL सिम से वीडियो call करके इस सिम को हरी झंडी दें दी गई थी। अब इस सिम को जनता के लिए शुरू किया जाएगा। लेकिन अभी यूजर को कुछ महीनो का इंतजार करना पड़ेगा। मीडिया के मुताबिक पूरे देश भर में कंपनी को 2025 तक BSNL 4G की शुरुआत करनी होगी।