BSNL: बीएसनल के इस धमाकेदार और सस्ते प्लान ने उड़ा दी यूजर्स की नींद, डाटा खत्म होने के बाद भी चलेंगे इंटरनेट
BSNL: हाल ही में सारे प्राइवेट कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान की काफी बढ़ोतरी कर दी थी। Jio , Airtel , Vi के यूजर्स के ने अपने सिम को पोर्ट करवाना शुरू कर दिया था। ऐसे में बहुत से यूजर्स सस्ता रिचार्ज प्लान की तलाश में थे। यूजर्स की सारी परेशानी का हल अब BSNL कर रही है। सरकारी कंपनी बीएसनल अभी भी सस्ते प्राइस में बेहतरीन प्लानस को पेश कर रही है।
जिसमे लम्बी वैलिडिटी के साथ भरपूर डाटा के साथ कई अन्य बेनिफिट्स मिल रहे है। इस बीएसनल रिचार्ज में यूजर्स को प्लान वैलिडिटी तक 210 GB डाटा मिलता है। डेली डाटा खत्म होने के बाद भी चलेगा इंटरनेट। आइए जानते है इस रिचार्ज प्लान को विस्तार से ....
बीएसनल का 666 वाला प्लान है बेहद ही धमाकेदार (BSNL)
पिछले कुछ महीने से एयरटेल , जियो जैसे टेलीकॉम कंपनी के यूजर्स बीएसनल की और काफी तेजी से बढ़ रहे है। BSNL में पिछले दिनों से काफी यूजर्स की हुई है बढ़ोतरी।कंपनी का एक ऐसा भी प्लान 666 रुपये का काफी सस्ता प्लान है। यह प्लान ग्राहकों को 105 दिनों की लंबी वैधता देता है। वहीं 699 रुपये वाले प्लान में यूजर को 105 दिनों की वैधता मिलती है। यह प्लान 35 महीने तक रिचार्ज की टेंशन की मुक्ति देता है। इससे आपको हर महीने रिचार्ज से मुक्ति मिलेगी।
इस शानदार प्लान में मिलती है अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा (BSNL)
यह प्लान अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा देता है। इसमें यूजर्स 105 दिनों तक असीमित वौइस् कॉल कर सकते है। वहीं इसके अलावा , इस प्लान में रोजाना 2 GB high स्पीड इंटरनेट का लाभ मिलता है। इसका मतलब है की यूजर्स को प्लान वैलिडिटी तक 210 जब डाटा का लाभ मिलता है। वहीं अगर आपका समय से पहले डेली डाटा खत्म हो जाट है तो इंटरनेट 40 kbps की स्पीड से चलेगा। इस प्लान के तहत डेली 100 मेसेज यानि SMS की सुविधा मिल रही है।