Cab Ride Record: अगर आप रात में कैब से कर रही है सफर, तो तुरंत इस सेटिंग को कर लें ऑन
Cab Ride Record: आज के ज़माने में लडकियां कही सुरक्षित नहीं है।हाल ही में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद अब लड़कियों की सुरक्षा पर कई सवाल उठ रहे है। ऑफिस जाने वाली लड़कियां को कैब से सफर करते टाइम अक्सर सेफ्टी का डर बना रहता है। ऐसे में अगर रात को सफर करना पड़े तो टेंशन और भी ज्यादा बढ़ जाती है। घर पर भी लोग चैन की नींद नहीं सो पाते जब तक उनकी बेटी घर तक सुरक्षित न पहुंच जाए।आज हम आपको फ़ोन में एक ऐसी सेटिंग के बारे में बताने जा रहे है जिसको ऑन करके आप सुरक्षित हो सकती है। आइए जानते है कौन सी है सेटिंग .....
Uber Audio रेकॉडरिंग फीचर
अगर आप रात में कैब में अकेली सफर करती है तो कैब में मौजूदा उबर रिकॉर्डिंग को ऑन कर ले।ये फीचर कंपनी ने अपने पैसेंजर की सेफ्टी के लिए बनाया है। इस फीचर के सीटिंग से आपकी सेफ्टी और भी सुरक्षित हो जाती है। वहीं उबर का ये फीचर आपको इन्सुरे करता है की पैसेंजर बिना डरे सफर कर सके। अगर आप भी कैब ड्राइव के दौरान सेफ महसूस नहीं करते है तो उबर ऐप में मौजूद राइड के ऑडियो को रिकॉर्ड कर सकते है।
कैसे ऑन होगा ऑडियो रिकॉर्डिंग फीचर
जब भी आपकी उबर राइड शुरू होती है तो राइट कार्नर पर ब्लू आइकन बना होता है। फिर उस ब्लू आइकन पर क्लिक करे। आइकन क्लिक करने के बाद ऑडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन शो होगा। फिर ऑडियो का रिकॉर्डिंग ऑन कर दे। इससे आपकी पूरी ऑडियो रिकॉर्ड होती है। जो भी उस कैब में बातचीत होगी वो सब होगी रिकॉर्ड। फिर इसके बाद एक कांटेक्ट सेलेक्ट करे जिसे आपकी ट्रिप की लोकेशन डिटेल्स लेकर सबकुछ शो होगा। वहीं अगर जब कुछ गलत दिखेंगे तो निचे 100 नंबर भी होता है। उसपर डायल कर तुरंत हेल्प ले सकते है।
कैब में बैठने से पहले ध्यान रखे ये चीजे
- जब भी आप कोई कैब या बाइक बुक करते है तो उसमे बैठने से पहले इन चीजों को जरूर ध्यान दे।इसमें की अगर ड्राइवर प्रोफाइल फोटो से अलग है या नंबर मैच नहीं हो रहा है तो ड्राइवर की कोई बात न सुने। ऐसी कैब में बिलकुल न बैठे।
- कैब में बैठे ही अपना लाइव लोकेशन किसी भी अपने परिवार में से शेयर करो। आप के अपनों में से किसी न किसी को पता होना चाहिए आप जा कहा रहे है।
- वहीं आपको बता दे , कैब में कभी भी चाइल्ड लॉक नहीं लगा होना चाहिए। अगर चाइल्ड लॉक लगा है तो तुरंत आप इसकी शिकायत करे।