Advertisement

Cheapest Ac: अब ऐसी को पहनकर निकले घर से बाहर, कीमत सिर्फ इतनी .....

Cheapest Ac: इस गर्मी में बाहर काम करने वालो के लिए एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में ऐसी जैकेट ने बाहर काम करने वालो के लिए ये गैजेट वरदान शामिल हो रहा है।
Cheapest Ac: अब ऐसी को पहनकर निकले घर से बाहर, कीमत सिर्फ इतनी .....
Photo by:  Goggle

Cheapest AC: देश की राजधानी दिल्ली में आजकल बहुत ज्यादा भीषण गर्मी पड़ रहीं है। इतनी गर्मी होने के कारण लोगों को थक हारकर अपने घरों में ऐसी, कूलर, पंखा लगाना ही पड़ रहा है।यहां तक की लोग घरों से बाहर तक नहीं निकल रहे है।इसी परेशानी को दूर करने के लिए इस समय बहुत ही शानदार और अनोखी चीज मार्केट में आई है। वहीं इस गर्मी में बाहर काम करने वालो के लिए एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में ऐसी जैकेट ने बाहर काम करने वालो के लिए ये गैजेट वरदान शामिल हो रहा है। हाल ही में  गुरग्राम में ये कूलिंग जैकेट पुलिस को मिल गई है। ट्रैफिक पुलिस के जवान इन जैकेट को पहनकर ड्यूटी कर रहे है।  आइए जानें कैसे इस्तेमाल करें ....

कैसे काम करती है ये जैकेट

आपको बता दें , जैकेट के अंदर एक वेस्ट पहननी होती है। इसके अंदर फेज चेज मैटेरियल्स रखे होते है। बाहर से छोटे छोटे पंखे लगे होते है। इस पूरी किट का वजन  500  ग्राम होता है। इसमें एक लियॉन बैटरी भी लगी होती है जिसकी वजह से ये जैकेट काम करता है। ये जैकेट 15 डिग्री तल का तापमान कण्ट्रोल करता है। वहीं जैकेट के लिए वने पीसीएम पाउच को रेफ्रिजेटर में चार्ज किया जाता है।  

सिर्फ इतने रुपये में लें ये जैकेट 

अगर आपको ये जैकेट खरीदना है तो इसके लिए आपको 4 ,700  रुपये चार्ज देना पड़ेगा।   वहीं इसमें अलग अलग कलर की जैकेट है जिसके प्राइज भी सभी के अलग है।  

Advertisement

Related articles

Advertisement