Advertisement

Cheapest Air Cooler: इस सस्ते कूलर को खरीदने की लगी होड़, कम पैसे में लाये ये शानदार ....

Cheapest Air Cooler: कूलर से सेहत और बजट दोनों सही रहते है।हर कोई ऐसी नहीं खरीद सकता। लेकिन कूलर की बात करे तो ये बजट और घर दोनों में फिट हो जाता है।
Cheapest Air Cooler: इस सस्ते कूलर को खरीदने की लगी होड़, कम पैसे में लाये ये शानदार ....
Photo by:  Goggle

Cheapest Air Cooler: गर्मी ने अपना आक्रामक रूप दिखाना शुरू कर दिया है। इसी की देखते हुए लोगो में कूलर और ऐसी खरीदने की होड़ लग गई है।अधिकतर लोग अपने घर को ठंडा रखने के लिए कूलर लेते है। कूलर से सेहत और बजट दोनों सही रहते है।  हर कोई ऐसी नहीं खरीद सकता। लेकिन कूलर की बात करे तो ये बजट और घर दोनों में फिट हो जाता है।  अगर आप सस्ते दामों में कूलर लेना चाहते हो तो ये आपके लिए बेस्ट डील ऑफर है जिसे आप अपने बजट में सिर्फ आज रात तक ही खरीद सकते है।  क्योकि आज रात अमेज़न की होम शॉपिंग स्प्रे सेल खत्म होने जा रही है।  ये कूलर्स इतने कमाल के है की आपका कमरा चुटकियो में ठंडा कर सकता है।आइए जाने से कूलर के बारे - 

Bajaj Air Cooler 

ये एक बहुत ही परफॉरमेंस वाला एयर कूलर है, जो 24  लीटर के कैपेसिटी के साथ आता है।इसमें आपको 25 स्पीड मोड़ दिए गए है जिससे आप स्पीड कम और तेज कर सकते है। इसमें आपको एंटी बटेरिसिअल टेक्नोलॉजी दी हुई है, साथ ही इसमें आपको 3 साल की गारंटी भी दी जाती है। 

Crompton Air Cooler

ये कूलर ऑटो स्विंग और ऑटो फील फंक्शन के साथ बढ़िया परफॉरमेंस देते है। इसमें आपको आइस चेम्बर दिया गया, जो कमरे को काफी समय तक ठंडा रखेंगे।  ये एयर कूलर काफी तगड़े मोटर ओवरलोड प्रोटेक्शन के साथ आता है। साथ ही इसको आप आसानी से इधर उधर घुमा सकेंगे।  

Orient Electric Cooler

ये एक ऐसा एयर कूलर है जो ठंडी हवा देने के लिए जाना जाता है ,इसमें आपको एडजेस्टेबल फैन स्पीड और वाटर इंडिगेटर दिया गया है।  वही ये 52  कैपेसिटी के साथ आता है।जिससे खरीदने के आपके पास ये  बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।  

HINDWARE Personal Air Cooler 

ये एयर कूलर 25 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है। इसमें होनेकार्ब पेढ लगे हुए है। जो बढ़े हुए टेम्प्रेचर को कम करके  ठंडी हवा देता है।  इसमें एन्टीबाटेरिअल डस्ट की मदद से कूलर के पानी में मच्चर नहीं पनपते। वही इसमें कई ऐसे फक्शन है जिसको आप चला कर देखोगे तभी चलेगा पता।  

Advertisement

Related articles

Advertisement